आजकल के युवाओं के शौक बदलते जा रहे हैं। जहां पहले के लोग बाइक का इस्तेमाल सिर्फ कहीं आने-जाने के लिए करते थे वहीं आज के युवा बाइक का इस्तेमाल स्टंट और स्पीड दिखाने के लिए करते हैं। कव्वाली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आपको विश्वास नहीं होगा। यह वीडियो किसी हॉलीवुड फिल्म किस शार्ट से कम नहीं है और अगर भारतीय सिनेमा जगत की बात करें तो यह वीडियो आपको धूम जैसी फिल्मों की याद दिला देगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्टंट वालों के ग्रुप को ने एक बाइक पर स्काई शॉट लगा रखा और स्काई शॉट चल रहा है। स्काई शॉट से निकलने वाला बम आसमान में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और फट रहा है लेकिन स्टंट हुआ जो कोई से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वह अपनी ही धुन में मस्त है और बाइक को उसी हिसाब से चला रहे हैं जिससे लगे कि वह रफ्तार के बादशाह है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकॉउंट motorcyclescraze से शेयर किया गया है। जिस तरह से ये बाइकर स्टंट कर रहे है। हो सकता है कि इन लोगों ने बाइक चलने के लिए कोई खास ट्रेनिंग कर रखी हो। यहाँ दिलचस्प बात ये है कि बाइक से उड़ी पटाखों की चिंगारी उसके शरीर पर भी उड़ी, लेकिन फिर भी उसने अपना बाइक पर नियंत्रण नहीं खोया। वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। इस तरीके के स्टंट करना आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है तो आप ऐसे स्टंट ना करें। इंस्टेंट को करने से आपकी जान भी जा सकती है। आंकड़ों की मानें तो हर साल लाखों लड़कों की मौत सिर्फ स्टंट करने की वजह से हो जाती है।
वही दूसरे आंकड़े यह भी कहते हैं कि स्पीड में गाड़ी चलाने से भी कई सारे लोगों की मौत हो जाती है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।