OMG: दाढ़ी से लेकर पूरे कंधे पर हजारों मधुमक्खियां, Video देखने के बाद किसी को भी नहीं हो रहा विश्वास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG: दाढ़ी से लेकर पूरे कंधे पर हजारों मधुमक्खियां, Video देखने के बाद किसी को भी नहीं हो रहा विश्वास

लेकिन अब इस शख्स को डर क्यों नहीं लग रहा है इसके पीछे भी एक वजह है यह

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की कमी नहीं है जो आपको हैरान कर दे। आज के खबर में हम आपके लिए एक वीडियो ढूंढ के लाए हैं जिसे देखने के बाद आप भी पूरी तरीके से हैरत में पड़ जाएंगे कि आखिरकार कोई कैसे ऐसी चीजें कर सकता है?  सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की कमी नहीं है लेकिन इस वीडियो पर देखने के बाद गारंटी से हम कह सकते हैं कि आपका दिमाग चकराने वाला है। 
1692026128 blue mason bee osmia caerulescens
वीडियो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म से extremeofficial  नाम से शेयर किया गया है जो की देखने में काफी घिनौना है लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग यही सोच में पड़े हुए कि आखिरकार शख्स ने ऐसा क्यों किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी के पूरे दाढ़ी में मधुमक्खियां का झुंड लगा हुआ है और उसके कंधे पर भी मधुमक्खियां बैठी हुई है यह देखने में तो काफी घिनौना है लेकिन दूसरी तरफ अगर इसके प्रभाव को देख तो एक काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

मधुमक्खियां के काटने से लोगों को सूजन और कई प्रकार की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती हैं और इसमें भी इतने सारे मधुमक्खियां का एक साथ काटना काफी ज्यादा गंभीर हो सकता है लेकिन शख्स को इस बात की टेंशन नहीं है वह इस्माइल दे रहा है और वीडियो बना रही है। 
1692026146 b13 1684554348272 1684554354722
लेकिन अब इस शख्स को डर क्यों नहीं लग रहा है इसके पीछे भी एक वजह है यह स्टंट करता है और यह भी इसकी एक स्टंट का हिस्सा है जो की इसको काफी घिनौना और खतरनाक बना रही है। वैसे हम आपको बताना चाहते हैं कि आप इस तरीके का कोई भी खतरनाक स्टंट ना करें क्योंकि इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। बस इस वीडियो में देखने के बाद आपको कैसा महसूस हो रहा है यह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं लेकिन दोहराने की कोशिश ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।