OMG: ये है दुनिया की सबसे 'हॉट ट्रक ड्राइवर', कमाई जान आप भी रह जाएंगे दंग.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG: ये है दुनिया की सबसे ‘हॉट ट्रक ड्राइवर’, कमाई जान आप भी रह जाएंगे दंग….

उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनिंग के दौरान वह प्रति वर्ष लगभग 94,000 डॉलर (लगभग 77 लाख रुपये) कमाती

आप भी जब किसी ट्रक ड्राइवर के बारें में सोचते होंगे, तो आपके मन में एक ऐसे आदमी के बारे में ख्याल आता होगा, जो दुबला-पतला हो, दिखने के बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा। अगर आप भी ऐसा सोचते है, तो आप आज की खबर को पढ़ कर आप इस सोच को बदल देंगे। आज के खबर में हम आपको एक ऐसे ट्रक ड्राइवर के बारे में बताएँगे, जिसको देखने के बाद कोई भी अपना आप खो सकता है। साथ ही ये जानकरी भी आपको दे कि ये अपने देश की नहीं विदेश की है। 
1690118511 317152766 1653689868396465 2313691842665886221 n
इस दुनिया की सबसे हॉट ट्रक ड्राइवर ने हाला ही में अपने बारे में कुछ ऐसी जानकरी दी है। जो सभी को चौंका रही है, इन बातो ने सभी को हैरानी में भी डाल दिया। सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ये ट्रक ड्राइवर आजकल सभी जगहों पर तेजी से वायरल हो रही है। 
1690118531 59d0a0265eaeb0f49cd0ac5d168ec1f8
इनका नाम एशली है जो ऑस्ट्रेलिया के  पर्थ में रहती है और ट्रक चलाती है। उन्होंने खुद बताया कि वह साल में केवल छह महीने काम करती है और इस काम में एशले को खाना और आने-जाने का पैसा भी मिलता है और उनके लिए सभी चीज फ्री रहता है। वह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की एक खदान में काम करती है।
1690118539 328954011 217463804032011 3123192514546501537 n
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनिंग के दौरान वह प्रति वर्ष लगभग 94,000 डॉलर (लगभग 77 लाख रुपये) कमाती थीं। बाद में कंपनी ने उन्हें हर घंटे 51.50 डॉलर यानी करीब 4,200 रुपये का वेतन दिया। एशली ने आगे बताया कि जिस कंपनी में वह अभी काम करती है।
1690118553 7e31d95b 9bc8 476e 8279 7b5c488c623d
वहां उनको हर महीने 2000 डॉलर (लगभग 1.63 लाख रुपये) का बोनस देता है। अगर हम इन सभी को साल भी के अनुसार जोड़े तो  यह प्रति वर्ष $ 122,000 (लगभग 1 करोड़ रुपये) की कमाई होती है। 
1690118577 the salty pinup 229257714 149123654018497 8430111314863725853 n 1
उन्होंने खुद बताया वो एक कुशल मैकेनिक भी हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं। वीडियो शेरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर उनके लगभग 69,000 फॉलोअर्स हैं। इनके जैसे और ट्रक ड्राइवर भी यूके में सुपरमार्केट काम करते है, जो साल भर में किसी कंपनी के मालिक से ज्यादा पैसा कमाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।