खाने-पीने वालों की अपना देश में कोई कमी नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ मामले ऐसे आ जाते हैं जिनको जानने के बाद कोई भी हैरान रह सकता हैं। सामने आए घटना का बाद कोई भी सोच सकता है कि की भी 15 हजार की मूंगफली लेकर क्या कर सकता है, तो इसके पीछे भी वजह है। महिला का नाम लेह बिलियम्य बताया गया, जिनकी उम्र 27 साल है। महिला ने फ्लाइट के अंदर सारे मूंगफली कस पैकेट खरीद लिए।
15000 के मूंगफली खरीदी
सबसे दिलचस्प बात ये है कि महिला ने मूंगफली के लिए कुल 15हजार रुपये का भुगतान किया, लेकिन एक बात ने सभी को और हैरान कर दिया कि महिला ने जितने भी मूंगफली खरीदे थे, वो उसको खाने नहीं थे। हां मूंगफली महिला ने नहीं खाएं। खाने के बजाएं उसने सभी मूंगफली को खरीद कर अपने पास रख लिया, ताकि कोई और दूसरा उन मूंगफली को नहीं खरीद सके।
मूंगफली से एलर्जी
बताया गया महिला को अपने आस-पास किसी के भी मूंगफली खाने से दिक्कत थी। इसके पीछे की वजह महिला ने खुद बताया कि अगर को उसके आस-पास मूंगफली खा लेता है, तो उसको कई प्रकार की दिक्कत हो सकती है। क्योंकि लेह एक बीमारी एनफिलेक्टिक शॉक से परेशानी में चल रही थी। इस बीमारी के वजह से लेह को मूंगफली से एलर्जी थी।
क्रू ने नहीं मानी बात
अगर कोई भी महिला के सामने मूंगफली के पैकेट खोलता है या फिर खाता है, तो उसको दिक्कत हो सकती थी। लेह ने बताया कि जब भी वो फ्लाइट से सफर करती है, तो विमान के क्रू को और सभी को बता देती है
कि कोई भी विमान में मूंगफली न खाएं, लेकिन इस बार उन्होंने किया, तो विमान के क्रू ने उनके बात को नहीं माना, जिस कारण लेह को 15000 लगाकर सारे मूंगफली के पैकेट खरीदने पड़े।