OMG: 10, 20 नहीं, महिला ने फ्लाइट में खरीदी 15 हजार की मूंगफली, मामला जान आप भी रह जाऐगें हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG: 10, 20 नहीं, महिला ने फ्लाइट में खरीदी 15 हजार की मूंगफली, मामला जान आप भी रह जाऐगें हैरान

सबसे दिलचस्प बात ये है कि महिला ने मूंगफली के लिए कुल 15हजार रुपये का भुगतान किया, लेकिन

खाने-पीने वालों की अपना देश में कोई कमी नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ मामले ऐसे आ जाते हैं जिनको जानने के बाद कोई भी हैरान रह सकता हैं। सामने आए घटना का बाद कोई भी सोच सकता है कि की भी 15 हजार की मूंगफली लेकर क्या कर सकता है, तो इसके पीछे भी वजह है। महिला का नाम लेह बिलियम्य बताया गया, जिनकी उम्र 27 साल है। महिला ने फ्लाइट के अंदर सारे मूंगफली कस पैकेट खरीद लिए। 
1691835724 untitled project (32)
15000 के मूंगफली खरीदी 
सबसे दिलचस्प बात ये है कि महिला ने मूंगफली के लिए कुल 15हजार रुपये का भुगतान किया, लेकिन एक बात ने सभी को और हैरान कर दिया कि महिला ने जितने भी मूंगफली खरीदे थे, वो उसको खाने नहीं थे। हां मूंगफली महिला ने नहीं खाएं। खाने के बजाएं उसने सभी मूंगफली को खरीद कर अपने पास रख लिया, ताकि कोई और दूसरा उन मूंगफली को नहीं खरीद सके। 
1691835736 501f4efe00000578 0 image a 17 1536834343678
मूंगफली से एलर्जी
बताया गया महिला को अपने आस-पास किसी के भी मूंगफली खाने से दिक्कत थी। इसके पीछे की वजह महिला ने खुद बताया कि अगर को उसके आस-पास मूंगफली खा लेता है, तो उसको कई प्रकार की दिक्कत हो सकती है। क्योंकि लेह एक बीमारी एनफिलेक्टिक शॉक से परेशानी में चल रही थी। इस बीमारी के वजह से लेह को मूंगफली से एलर्जी थी। 
1691835747 1
क्रू ने नहीं मानी बात 
अगर कोई भी महिला के सामने मूंगफली के पैकेट खोलता है या फिर खाता है, तो उसको दिक्कत हो सकती थी। लेह ने बताया कि जब भी वो फ्लाइट से सफर करती है, तो विमान के क्रू को और सभी को बता देती है
1691835775 071005 flight hmed 5p
कि कोई भी विमान में मूंगफली न खाएं, लेकिन इस बार उन्होंने किया, तो विमान के क्रू ने उनके बात को नहीं माना, जिस कारण लेह को 15000 लगाकर सारे मूंगफली के पैकेट खरीदने पड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।