OMG: बांध में गिर गया मोबाइल, तो अधिकारी ने खाली करवा दिया बांध, 20 लाख लीटर पानी बर्बाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG: बांध में गिर गया मोबाइल, तो अधिकारी ने खाली करवा दिया बांध, 20 लाख लीटर पानी बर्बाद

अपना बचाव करने के लिए उस व्यक्ति ने दावा किया कि संवेदनशील सरकारी डेटा उसके मोबाइल फोन में

आज जहां देश में भीषण गर्मी पड़ रही है तो इसके कारण कई इलाके से पानी की दिक्कत की खबरें सामने आ रही है। पर इस बीच एक खबर सभी जगहों पर चर्चे की वजह बना हुआ है। पीने के पानी के लिए दुनिया के कई देश काफी मुश्किलों का सामना करते है वही अपना देश भारत एक में एक भी शख्स है जो एक मोबाइल के लिए पुरे बांध को खाली करवाने के लिए तैयार हो गया। सरकार जल संकट से बचने के लिए जल संरक्षण के नए-नए तरीके अपना रही है, वही इस खबर से एक मामला सामने आया है। 
1685263257 untitled project (82)
जानकारी के मुताबिक एक सरकारी कर्मचारी ने अपना फोन खोजने के लिए बां  से 20 लाख लीटर पानी निकाला। भारत के राज्य छत्तीसगढ़ में विचित्र घटना की सूचना मिली थी, जहां सेल्फी का क्रेज उस आदमी को महंगा साबित हुआ। बताया जा रहा है कि यह घटना 21 मई को घटी जब पखांजुर शहर में तैनात एक खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, तब उनका मोबाइल किसी कारण से बांध में गिर गया। 
जानकारी के अनुसार इस फ़ोन की कीमत लगभग एक लाख की करीब थी। अपना मोबाइल फोन पाने के लिए उस व्यक्ति ने हजारों गैलन पानी निकालने के लिए अपने अधिकार का दुरुपयोग किया। जब आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और राजेश को निलंबित कर दिया।
1685263307 untitled project (80)
यह अधिकारी पर एक तरह की दोनों तरफ से मार थी पहले निलंबित कर दिया और फिर मोबाइल का मसाला तो था ही। जबकि उसका फोन भी पानी से भर गया था। अपना बचाव करने के लिए उस व्यक्ति ने दावा किया कि संवेदनशील सरकारी डेटा उसके मोबाइल फोन में था जिसने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया। जानकारी के मुताबिक उसने पहले स्थानीय गोताखोरों से मदद ली, जो मोबाइल फोन बरामद करने में विफल रहे, फिर पानी निकालने के लिए डीजल पंप का सहारा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।