खाना हमारे जीने के लिए काफी ही महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कभी आपने ये सुना है कि किसी शख्स ने सालों से खाना ही ना खाया हो। हां आपको थोड़ा अजीव लग रहा होगा, लेकिन एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने पिछले 17 सालों से खाना नहीं खाया है। जब ये कहानी सोशल मीडिया पर आई तो सब लोग हैरान रहा गए।
एक शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया। शख्स का कहना है कि उसे भूख बिल्कुल नहीं लगती। वह पिछले 17 सालों से कोल्ड ड्रिंक पीकर ही जिंदा है। उन्होंने साल 2006 में ही खाना छोड़ दिया था। इतना ही नहीं शख्स का कहना है कि वह सिर्फ 4 घंटे की नींद लेते हैं। लोग उनके दावे पर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। ये पूरा मामला ईरान का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम घोलमरेजा अर्देशिरी है। अर्देशिरी ने दावा किया कि पिछले 17 सालों से उन्होंने अपने मुंह में अनाज का एक दाना नहीं लिया है। वे अपना पूरा दिन पेप्सी आदि पीकर ही बिताते हैं। कोल्ड ड्रिंक पीकर वह न सिर्फ जिंदा है, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ भी है।
फाइबरग्लास रिपेयरिंग का काम करने वाले अर्देशीरी कहते हैं कि उनका पेट सिर्फ कोल्ड ड्रिंक ही पचा सकता है। अगर वे कुछ और खाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें उल्टी हो जाती है। अर्देशीरी के मुताबिक उन्होंने आखिरी बार 2006 में खाना खाया था। इसके बाद वह कोल्ड ड्रिंक पीकर ही अपनी जिंदगी गुजारने लगे। आर्देशीरी के अनुसार कोल्डड्रिंक जैसे चीजों में कार्बोनेटेड पेय होते है, जिससे उन्हें जो ऊर्जा मिलती है, वह उन्हें जिंदा और भरपूर रखने के लिए पर्याप्त है।
अर्देशीरी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी स्थिति के लिए डॉक्टरों से सलाह ली थी, लेकिन वहां बताया गया कि यह सब उनके दिमाग की उपज है। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल अर्देशिरी ने डॉक्टर्स को बताया था कि वह जब भी खाना खाते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके मुंह में बाल जा रहे हों. जबकि कोल्ड ड्रिंक से ऐसी कोई समस्या नहीं होती है।
डॉक्टरों ने अर्देशीरी से कहा कि उनके लिए बेहतर होगा कि वे किसी मनोचिकित्सक को दिखाएं। अब तक, अर्देशीरी को अपनी भूख में बदलाव के कारण का पता लगाना बाकी है। विशेषज्ञों की मानें तो कोल्ड ड्रिंक्स मोटापा और शुगर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस वजह से इनका सेवन बहुत ही कम मात्रा में करने की सलाह दी जाती है।