Biscuit-Omelette Viral Video : बचपन से ही लोगों को पारले जी बिस्कुट बहुत पसंद है। पारले जी मतलब बचपन के यादों को ताजा करना। बहुत-से लोग ऐसे भी हैं जिन को आज भी पारले जी बिस्कुट बहुत पसंद हैं। लेकिन अब इन बिस्कुटों (Biscuit-Omelette Viral Video) का इस्तेमाल कर एक अजीब ऑमलेट बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिससे लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर नजर आ रहा हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि यह अच्छा है, लेकिन कुछ लोगों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वह लोग इस वीडियो से नाराज दिखाई दिए हैं।
यहां देखिए बिस्कुट-ऑमलेट का वायरल वीडियो
Courtesy : वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @foodb_unk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सर्दियों के दिनों में ऑमलेट का स्वाद अलग ही होता है। लेकिन एक स्ट्रीट फूड वेंडर ऐसा है जो कि कुछ अलग करने के चक्कर में इंटरनेट पर लगातार ट्रोल हो रहा है। एक वीडियो में शख्स को ब्रेड की जगह बिस्कुट के साथ ऑमलेट (Biscuit-Omelette Viral Video) सर्व करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोग जिन्होंने इस अलग ऑमलेट को देखा है वे खुश नहीं हैं और सोचते हैं कि यह एक वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन (Biscuit-Omelette Viral Video) है। कभी-कभी लोग इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए खाने में नई-नई चीज़ें आज़माते हैं और ऐसे एक्सपेरिमेंट करते हैं कि डिश अच्छे के बदले में वीयर्ड बन जाती है। बहुत-सी डिश ऐसी होती हैं जिनका स्वाद वाकई अच्छा हो जाता है लेकिन कुछ ऐसी जिनका एक दम वाहियात।
वीडियो देख लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
वीडियो देख यूज़र्स सोच रहे हैं कि क्या अंडों में बिस्कुट (Biscuit-Omelette Viral Video) डालने का आईडिया कोई अच्छा है क्या? ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @foodb_unk नाम के पॉपुलर अकाउंट से शेयर किया गया (Biscuit-Omelette Viral Video) और इसे खबर लिखे जाने तक 1,18,195 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने वाले लोग अलग-अलग तरह से इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे खाने से बेहतर मरना पसंद करूंगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब ई गोला पे नहीं रहना।’