Oldest Hill Stations: भारत के 8 सबसे पुराने हिल स्टेशन, अंग्रेजों ने की थी स्थापना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Oldest Hill Stations: भारत के 8 सबसे पुराने हिल स्टेशन, अंग्रेजों ने की थी स्थापना

Oldest Hill Stations: अंग्रेजों द्वारा स्थापित भारत के पुराने हिल स्टेशन

Oldest Hill Stations

भारत अपने खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं भारत के 8 सबसे पुराने हिल स्टेशन के बारे में

Shimla

शिमला

इसकी स्थापना 1819 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी

ooty

ऊटी

अंग्रेजों ने इसकी स्थापना भी साल 1819 में ही की थी

Mussoorie

मसूरी

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी की स्थापना सन् 1827 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी

Mahabaleshwar

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के महाबलेश्वर की स्थापना 1828 में की गई थी। इसे पहले मैल्कमपेथ के नाम से जाना जाता था

Darjeeling

दार्जिलिंग

इस खूबसूरत हिल स्टेशन की स्थापना अंग्रेजों ने 1835 में की थी। यह जगह चाय के बगानों के लिए काफी फेमस है

Nainital

नैनीताल

नैनीताल की स्थापना सन् 1841 में हुई थी। यह स्थान अपनी मनमोहक नैनी झील के लिए फेमस है

Munnar

मुन्नार

कहा जाता है कि केरल स्थित मुन्नार हिल स्टेशन की स्थापना 19वीं सदी के अंत में की गई थी

Indian Street FoodIndian Street Food: अलग अलग राज्यों के फेमस स्ट्रीट फूड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।