भारत अपने खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं भारत के 8 सबसे पुराने हिल स्टेशन के बारे में
शिमला
इसकी स्थापना 1819 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी
ऊटी
अंग्रेजों ने इसकी स्थापना भी साल 1819 में ही की थी
मसूरी
पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी की स्थापना सन् 1827 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर की स्थापना 1828 में की गई थी। इसे पहले मैल्कमपेथ के नाम से जाना जाता था
दार्जिलिंग
इस खूबसूरत हिल स्टेशन की स्थापना अंग्रेजों ने 1835 में की थी। यह जगह चाय के बगानों के लिए काफी फेमस है
नैनीताल
नैनीताल की स्थापना सन् 1841 में हुई थी। यह स्थान अपनी मनमोहक नैनी झील के लिए फेमस है
मुन्नार
कहा जाता है कि केरल स्थित मुन्नार हिल स्टेशन की स्थापना 19वीं सदी के अंत में की गई थी