Old Man Sings House of the Rising Sun: सिंगिंग एक ऐसी कला है जो लोगों को झुमने पर मजबूर कर देती है। एक गायक की आवाज लोगों को काल्पनिक दुनिया में जाने का मौका देती है। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो अपनी मात्र भाषा के अलावा भी अन्य लैंग्वेज (Old Man Sings House of the Rising Sun) में गाना गाते हैं। ऐसे ही एक बुजुर्ग शख्स की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह अंग्रेजी गाना गा रहे हैं। वह क्लासिक ट्रैक की एक शक्तिशाली और हार्दिक प्रस्तुति देते हुए नजर आ रहे हैं।
बुजुर्ग शख्स ने गाया अंग्रेजी गाना
ये वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @shilpa_cn ने शेयर किया गया है। साथ ही लिखा है, ‘एक किताब को कभी भी उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि वह IYER की पढ़ाई के लिए विदेश में गए थे’। वीडियो में एक बुजुर्ग (c) व्यक्ति द एनिमल्स के “House of the Rising Sun” गाना गा रहा हैं। उनकी आवाज सुन हर कोई हैरान है। जिस तरह उनके गहराई में डुबे वह गाना गा रहे हैं, उसे देख यूजर्स भी वह समय याद कर रहे हैं जब उन्होंने ये गाना पहली बार सुना था या फिर जब उनके माता या पिता इस गाने को सुना करते थे।
Perfect example of ‘Never judge a book by its cover’.. ✨😍
I think he went abroad for IYER studies 🙂 pic.twitter.com/m0AS94Iseh
— Shilpa (@shilpa_cn) August 31, 2024
ये वीडियो @shilpa_cn ने एक्स पर पोस्ट किया है।
इस वायरल वीडियो को देख, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उस शख्स की पृष्ठभूमि (Old Man Sings House of the Rising Sun) के बारे में अनुमान लगाया है, कई ने दावा किया कि वह भारतीय फिल्म संगीतकार संतोष नारायणन से संबंधित हो सकता है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यूजर्स ने की शख्स की तारीफ
Old Man Sings House of the Rising Sun: वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बहुत समय बाद मैं 1964 में आए इस गाने का अच्छा कवर सुन आ रहा हूं। वहीं, अन्य ने लिखा, बुजुर्ग (Old Man Sings House of the Rising Sun) शख्स ने मुझे शंकरभर्नम की याद दिला दी। जबकि कई यूजर्स ने लिखा कि सर ने बहुत सुंदर (Old Man Sings House of the Rising Sun) तरीके से गाना गाया है। यह बात तो सच है कि ये वीडियो शख्स के संगीत कौशल को उजागर करता है। वहीं शख्स ने अपनी जादुई आवाज से कई लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं