BSF जावन ने प्लेन में साथ बैठे हुए यात्री की बचाई जान, अचानक हुआ था सीने में दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BSF जावन ने प्लेन में साथ बैठे हुए यात्री की बचाई जान, अचानक हुआ था सीने में दर्द

भारतीय सेना के जवान की जितनी तारीफ करी जाए शायद उनके लिए तो वो भी कम होगी। क्योंकि

भारतीय सेना के जवान की जितनी तारीफ करी जाए शायद उनके लिए तो वो भी कम होगी। क्योंकि वह हम सभी की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। बेशक इंसान कितनी ही बड़ी मुसीबत में क्यों न फंसा हो लेकिन  वो हमें उससे कैसे भी करके बाहर निकाल ही देते हैं। 
1562676356 screenshot 8
कुछ ऐसा ही मामला एक ऐसे बीएसएफ जवान का है। जो ऑफ ड्यूटी पर थे और विमान से कहीं जा रहा था। अचानक ही उनके साइड वाली सीट पर बैठे यात्री को सीने में दर्द होने लगा। ऐसे में जवान ने परिस्थिति को समझते हुए उचित कदम उठाया और उस शख्स की जान बचा ली। अब बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उस जवान की बहादुरी को सलाम किया है। 

एक जवान की कभी छुट्टी नहीं होती…

बीएसएफ ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा एक प्रहरी कभी छुट्टी पर नहीं होता।

ये था पूरा मामला…

सफर करते वक्त फ्लाइट में एक यात्री को सांस लेने में परेशानी हुई और उसे अचानक सीने में दर्द होने लगा। हालात इमरेंजी के हो गए। ऐसे में तुरंत बीएसएफ में एसएमओ डॉ. के पास मदद के लिए पहुंचे और शख्स को जरूरी मेडिकल सहायता देकर उसकी जान बचाई।
1562676197 photo

लोगों ने किया शुक्रिया…

1562675943 screenshot 6
1562675948 screenshot 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।