उपद्रवियों की धरपकड़ तेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपद्रवियों की धरपकड़ तेज

NULL

देहरादून : दलित संगठनों के भारत बंद को लेकर सोमवार को हुए बवाल में रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में पुलिस ने 3750 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की में सिविल लाइंस और गंगनहर कोतवाली में दो नामजद समेत तीन हजार लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने पचास से अधिक उपद्रवियों को चिन्हित किया है। जबकि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली तिराहे पर आगजनी के बाद हिंसक प्रदर्शन के मामले में कोतवाली पर 21 को नामजद करते हुए 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। आरोपी 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में बहादराबाद भेल तिराहे और कनखल में बवाल करने पर पुलिस ने 550 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान उपद्रवियों ने शहर में जमकर बवाल किया था। कई वाहनों में तोड़फोड़, मारपीट कर गोलियां चलाई और पथराव किया गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस साधना त्यागी और इंस्पेक्टर गंगनहर कमल कुमार लुंठी की ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है। बलवा, हाईवे जाम करने, तोड़फोड़, मारपीट, सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सोमवार को बवाल के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी में घायल इंस्पेक्टर गंगनहर कमल कुमार लुंठी का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पथराव में सीओ एसके सिंह, दारोगा नवीन पुरोहित, पवन डिमरी आदि के भी चोट आई हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।