यह बुजूर्ग महिला 3 सालों से शौचालय में रहने को है मजबूर, लोगों ने की मदद की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह बुजूर्ग महिला 3 सालों से शौचालय में रहने को है मजबूर, लोगों ने की मदद की अपील

ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल ओडिशा के मयूरभंज जिले में पिछले

ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल ओडिशा के मयूरभंज जिले में पिछले तीन सालों से शौचालय में 72 साल की आदिवासी महिला रहने के लिए मजबूर हो गई है। द्रौपदी बहेरा पिछले तीन सालों से शौचालय में रह रही है। राज्य सरकार ने उन्हें घर नहीं दिया है तभी वह अपना ऐस गुजारा कर रही हैं। 
1575978146 women live in toliet
महिला ने बताया कि उनका पूरा परिवार पोता और बेटी सब ही खुले में ऐसे बाहर सोने के लिए मजबूर हैं। बता दें कि शौचालय में ही यह महिला खाना बनाती हैं और वहीं पर सोती हैं। कनिका गांव के प्रशासन ने यह शौचालय बनवाया है। इस महिला के लिए लोग मदद की अपील कर रहे हैं। 
नहीं है हेसियत घर बनवाने की
गांव के सरपंच बुघूराम पुती ने कहा कि, मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि इनके लिए एक आवास बना सकूं। जब योजना के तहत अतिरिक्त घर बनाने का आदेश आएगयातो निश्चित तौर पर मैं उन्हें एक घर बनवा कर जरूर दूंगा। 
कहां है गरीबों की योजना

सहायता कीजिए सीएम जी

क्या हुआ आपके वादे का?

मदद करनी चाहिए हमें मिलकर
इन्हें घर दे सकते हैं क्या आप?

कुर्सी छोड़ देनी चाहिए सरपंच को

मदद करें कृपया इनकी

खो गई है इंसानियत
बेहद दुखद

इस पर दादी ने कहा कि संबंधित विभागों के सामने उन्होंने अपनी सारी परेशानियों काे उठाया था। उसके बाद विभागों ने वादा किया था कि उन्हें घर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अब तक घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।