पुलिस से भिड़े एनएसयूआई कार्यकर्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस से भिड़े एनएसयूआई कार्यकर्ता

NULL

देहरादून : मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जा रही फीस को लेकर एनएसयूआई ने सीएम आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने सर्वे ऑफ इंडिया गेट पर बैरिकेडिंग लगा कर संगठन को आगे नहीं बढ़ने दिया। कूच कर रहे संगठन को पूर्व सीएम हरीश रावत का भी पूरा साथ मिला। रैली में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, डाकपत्थर, एसबीडीआईटी आदि कॉलेजों के एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल रहे। निजी मेडिकल विश्वविद्यालयों में बढ़ रही फीस और विधेयक के विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई ने शुक्रवार को सीएम आवास कूच किया। सबसे पहले एनएसयूआई छात्र गांधी पार्क में एकत्रित हुए।

यहीं पर पूर्व सीएम हरीश रावत भी संगठन के साथ हो लिए। इसके बाद रैली सीएम आवास की तरफ बढ़ी। रैली के साथ शुरू से ही पुलिस प्रशासन तैनात था। सर्वे ऑफ इंडिया के गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी। यहां पर छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने ने की पूरी कोशिश की।

लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भीड़ को तितर बितर करने के लिए छात्रों पर पानी की बौछार कर दी। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि ज्ञापन एसडीएम प्रत्यूष सिंह को दिया गया। उन्होंने ज्ञापन जल्द से जल्द सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, अंकित बिष्ट, उदित थपलियाल, दीपक रावत, कलम सिंह, महेशानंद, बिजय बिष्ट, डिंपल शैली, कविता चौहान कविता माही आदि मौजूद रहे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।