आज सभी लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने के बारे में सोचते है और कुछ ऐसा करते भी है। अब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यूट्यूब ने अपने पार्टनर प्रोग्राम के तहत मुद्रीकरण नीति में बदलाव किया है। जिससे अब छोटे यूटूबर को भी फायदा मिलने वाला है। साथ ही आपको ये भी बता दे अभी तक यूट्यूब इंडिया ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, पर कुछ वेबसाइट ने इस बात की जानकारी दी है।
जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होने पर अपने यूट्यूब चैनल से कमाई कर सकेंगे। पहले यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना जरूरी था। वहीं शॉर्ट वीडियो व्यूज के मानदंड 10 मिलियन से घटाकर 3 मिलियन कर दिया गया है। YouTube ने छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए अपने मुद्रीकरण नीति में यह बदलाव किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने छोटे क्रिएटर्स के लिए कमाई के कुछ तरीके भी पेश किए हैं, जिनमें पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर्स शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूब ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में नई मुद्रीकरण नीति लागू की है। जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लागू किया जाएगा। अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत के इसे कब लागू किया जाएगा।
साथ ही, शॉपिंग के लिए कार्यक्रम जो पहले केवल चुनिंदा रचनाकारों के लिए आमंत्रण द्वारा उपलब्ध था। अब अमेरिका में न्यूनतम 20,000 ग्राहकों के साथ YPP प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध है। इस बीच इस साल फरवरी में कंपनी ने एक नया मार्केटप्लेस, क्रिएटर म्यूज़िक लॉन्च किया था। जो यूएस में वाईपीपी में क्रिएटर्स के लिए अपने वीडियो में उपयोग के लिए संगीत की लगातार बढ़ती कैटलॉग तक पहुंचने का एक आसान तरीका है।