Marriage Anniversary विश न करना युवक को पड़ गया भारी, पत्नी ने कराई पति और सास की पिटाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Marriage Anniversary विश न करना युवक को पड़ गया भारी, पत्नी ने कराई पति और सास की पिटाई

मुंबई के घाटकोपर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक आदमी ने अपनी शादी की सालगिरह पर

मुंबई के घाटकोपर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक आदमी ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को बधाई नहीं दी तो पत्नी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपने पति की पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Gwalior wife beat husband News: मायके नहीं जाने दिया तो पत्नी ने की पति की  पिटाई - Gwalior wife beat husband News The wife beat up the husband if the  maternal uncle
पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने पति व मायके वालों को फोन कर ससुराल बुलाकर बताया कि उसके पति ने उसे शादी की सालगिरह की बधाई नहीं दी। इसके बाद महिला के परिजन भड़क गए। इन चारों ने महिला के पति और सास से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
71+ Marriage Anniversary Wishes in Hindi - शादी सालगिरह की शुभकामनाएं
एक पुलिस अधिकारी ने चारों लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने एक-एक व्यक्ति को शिकायत का नोटिस देते हुए कहा कि पुलिस पूरी जांच के बाद कार्रवाई करेगी। ये चार लोग विशाल नागंगारे, उनकी पत्नी कल्पना और उनके दो बच्चे हैं। विशाल और कल्पना दोनों गोवंडी के बैंगनवाड़ी से हैं और उनकी शादी 2018 में हुई थी।
इन 4 वजहों के चलते बढ़ जाती हैं पति-पत्नी में दूरियां, ऐसे लाएं रिश्ते में  सुधार - tips-to-make-relationship-better-between-husband-and-wife - Nari  Punjab Kesari
नांगरे ने हमें बताया कि 18 फरवरी को उसकी पत्नी नाराज हो गई और दोनों के बीच झगड़ा हो गया।बहस हाथ से निकल गई और इसके तुरंत बाद, जब कल्पना काम से घर आई, तो उसने अपने पति और सास को गाली देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहती और वह उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएगी। बहस शुरू होने के बाद नांगरे ने फोन किया और अपने माता-पिता को फोन किया। इसके बाद उनकी बाइक में तोड़फोड़ की।
हरदोई: कचहरी में सास ने अपने दामाद की चप्पलों से कर दी पिटाई, जाने पूरा  मामला
पुलिस को खबर मिली कि कल्पना और उसकी सास के बीच कहासुनी तेज हो गई तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे विवाद और बढ़ गया। नांगरे और उनकी मां मेडिकल रिपोर्ट लेने राजावाड़ी अस्पताल गए। ऐसा करने के बाद, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि कल्पना की पत्नी के भाई और माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 327, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।