मंदिर-मस्जिद नहीं बल्कि सीधा फौजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोग बोले- देशभक्ति हो तो इस दुल्हन जैसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंदिर-मस्जिद नहीं बल्कि सीधा फौजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोग बोले- देशभक्ति हो तो इस दुल्हन जैसी

राजस्‍थान के झुंझुनूं में शादी के बाद पूजा के लिए ये नव विवाहित जोड़ा मंदिर नहीं बल्कि सीधा

शादी के बाद हर जोड़े को अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए भगवान् और अपने बड़ो का आशीर्वाद लेने को कहा जाता हैं. ताकि उनकी ज़िन्दगी में सुख-समृद्धि बनी रहे. अक्सर हमने देखा हैं कि लोग अपनी शादी के बाद भगवान् का भी आशीर्वाद लेने मंदिर, मस्जिद और गिरजाघरों जाते हुए देखा है. इसी क्रम में एक अनूठा मामला झुंझुनूं के पोषणा गांव में देखने को मिला. दरअसल एक नवविवाहित दंपति ने गांव में स्थित शहीद स्मारक में माथा टेक कर एक अलग ही मिसाल पेश की. इस जोड़े ने मंदिर जाने से पहले शहीद स्मारक पर पूजा की.
1688014449 rajasthan
यही नहीं, जिस प्रकार दूल्हा-दुल्हन सुखी दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए भगवान की प्रतिमा के आगे ढोक (धोक) लगाने के साथ पूजा करते हैं. उसी तरीके से पोषणा गांव में भी शहीद प्रतिमाओं की पूजा की गई. पोषणा निवासी जयराम के बेटे अनिल महला की शादी नीलम के साथ हुई है. राजस्‍थान में शादी के बाद देवी देवताओं को ढोक लगाने की परंपरा है, लेकिन यह नवविवाहित जोड़ा देवी देवताओं को धोक लगाने से पहले परिवार के साथ शहीद स्मारक पर पहुंचा. शहीद की प्रतिमाओं धोक लगाई. इसे बाद देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई.
1688014468 tribute to martyrs
पोषणा गांव में है शहीद स्‍मारक
1688014494 shaheed 1629038327
बता दें कि पोषणा गांव में एक शहीद स्मारक बना हुआ है. यह शहीद स्मारक खुद अपने आप में एक अनूठा शहीद स्मारक है. इस शहीद स्मारक में पांच अलग-अलग शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. यह स्‍मारक पोषणा गांव के मुख्य स्टैंड पर स्थित हैं. इस शहीद स्मारक के पास से ही झुंझुनू-जयपुर हाईवे भी निकलता है. यह बात पूरे इलाके में सुर्खियों में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।