क्लास में एक बच्चा भी नहीं आता था, टीचर ने किया ऐसा काम, हंसने लगें सब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्लास में एक बच्चा भी नहीं आता था, टीचर ने किया ऐसा काम, हंसने लगें सब

साऊथ डेकोटा के एक इकोनॉमिक्स प्रोफेसर जब अपने क्लास में जाते है तो वो देखते है कि उनकी

बच्चों को स्कूल जाना सबसे बुरा काम लगता है जब आप भी बच्चे होंगे तो शायद ही हो जब आप अपने मन से स्कूल जाने के लिए तैयार हो गए हो। आज कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर अपने क्लास में बच्चों के नहीं आने से काफी दुखी था। टीचर इससे काफी परेशान होने के बाद एक ऐसा उपाय खोज लेता है जिसका चर्चा अब हर जगह हो रहा है। क्लास में जा कर सबको काफी बोर करता है इसलिए इकोनॉमिक्स को  प्रोफेसर ने गजब ही दिमाग लगा दिया। 
साऊथ डेकोटा के एक इकोनॉमिक्स प्रोफेसर जब अपने क्लास में जाते है तो वो देखते है कि उनकी क्लास में कोई नहीं है वो इस बात से काफी दुखी हुए। तब उन्होंने तय किया कि वो अपने क्लास के बच्चों को ई-मेल करके जानकारी देंगे। जब प्रोफेसर सुबह अपने क्लास में जाते है तो वो पाते है की उनकी क्लास में कोई नहीं है जबकि उनकी क्लास में 40 बच्चे है पर उनकी क्लास में कोई भी नहीं है। इस बात का उनको काफी दुख हुआ उन्होंने सोचा की खाली क्लास में सबको मेल किया। 
1676723817 img 1394
मेल के जबाब में क्लास के कुछ बच्चों ने लिखा की सर शायद आप गलत क्लास में चलें गए है। मैं आपकी क्लास में ऑनलाइन हमेशा रहता हूँ आप क्लास ले सकते है। मुलिंस ने कहा, मेरी पत्‍नी चाहती थीं कि मैं उन्‍हें बताऊं कि मैं पूरी रात सोया नहीं हूं. दोस्‍तों के साथ डनजन्स और ड्रेगन खेलने के लिए सुबह 4 बजे उठा था। वह जानती थीं कि मैं गुस्‍सा कर सकता हूं, इसलिए मुझे शांत करने की कोशिश भी कर रही थीं। 

पोस्ट हुआ वायरल 
प्रोफेसर का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर अभी तक इस ट्वीट को 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। साथ ही कई हजारो कमेंट मिल चुके है। इस ट्वीट को और भी टीचर लोग सब शेयर कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।