Adidas Viral Sweater : दादी-नानी आमतौर पर अपने पोते-पोतियों के लिए स्वेटर बनाती हैं, कहानियाँ सुनाती हैं और स्वादिष्ट खाना बनाती हैं। लेकिन एक नानी ऐसी भी हैं जो अपने खास टैलेंट की वजह से इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर (Adidas Viral Sweater) हो गई हैं। दरअसल नानी ने बहुत अच्छे डिज़ाइन वाला स्वेटर बनाया जो पहले कभी किसी ने नहीं बनाया था।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Courtsey : यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @simma__sidhu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
इंस्टाग्राम पर एक बेहद वायरल वीडियो है जिसे बहुत सारे लोग देख (Adidas Viral Sweater) रहे हैं। वीडियो में एक छोटे बच्चे को स्वेटर दिखाया गया है जिस पर “एडिडास” शब्द लिखा हुआ है, और स्वेटर पर एडिडास का लोगो भी है। जिस तरह से सफेद स्वेटर पर लोगो और एडिडास को बुना गया है वह असल में इतना साफ-सुथरा है और ऐसा लगता है जैसे एडिडास ने सिर्फ खेल के लिए नहीं बल्कि रोजमर्रा के पहनने के लिए कपड़े बनाए हैं। इस वीडियो में लोग स्वेटर के बारे में बहुत अच्छी बातें कह रहे है। एक शख्स (Adidas Viral Sweater) ने तो ये भी कहा कि यह तो देसी एडिडास है। स्वेटर में असली एडिडास कपड़ों की तरह ही आगे और पीछे भी लोगो और डिज़ाइन हैं। इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोगों को यह स्वेटर बेहद पसंद आ रहा है और वे इस पर खूब अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं।
लोगों ने किए कमेंट
एक शख्स ने लिखा है- हाहाहाहा कॉपीराइट दा कोई चक्कर नहीं। एडिडास (Adidas Viral Sweater) से भी बढ़िया। एक और शख्स ने लिखा है- ब्रांड से कहीं ज्यादा सुंदर है। एक यूजर ने लिखा है- ये कितना प्यारा है। एक और यूजर ने लिखा है-इसे नानीडास कह दो। एक शख्स ने तो लिखा है-एडिडास तो नानीजी के साथ कोलैबोरेट करना चाहेगा। एक यूजर ने लिखा है- बेस्ट ब्रांड..जो कहीं नहीं मिलना। इसे संभाल कर रखना।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।