Noodles AI Video : आजकल फास्ट फूड का क्रेज सिर्फ महानगरों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों में भी है। खासकर चाउमीन, मोमोज जैसी चीजें लोगों को खूब पसंद है। जिसे कई लोग बाहर जाकर खाना पसंद करते हैं और तो वहीं कुछ लोग घर पर बनाकर ही खाते हैं। जब घर पर नूडल्स बनाए जाते हैं, तो उसे पहले उबाला जाता है, तड़का लगाया जाता है और नूडल्स को तैयार किया जाता है। जो बनने के बाद खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं।
लेकिन अगर हम आपको कहें कि क्या आपने कभी नूडल्स को डांस करते हुए देखा है। तो आपको कुछ अटपटा सा लगने लगेगा। इस वीडियो (Noodles AI Video) को देखकर शायद आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Courtesy: @maati_baani
दरअसल कथक परफॉर्मेंस करते हुए नूडल आकृतियों वाला एक एआई वीडियो (Noodles AI Video) सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इस वीडियो को एक संगीत बैंड माटी बानी ने शेयर किया है। वायरल हो रही इस वीडियो में डांसर्स के हाव-भाव और नूडल्स से बने परिधानों पर खास ध्यान दिया गया। इस वीडियो में नूडल्स से मानव आकृतियों की कल्पना की गई है। माटी बानी द्वारा रचित ट्रैक पर ही नूडल्स को डांस करते हुए दिखाया गया है।
3 मिलियन से ज्यादा बार देखी गई वीडियो
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट (Noodles AI Video) के कैप्शन में लिखा गया है, “नूडल्स फिर से वापस आ गए हैं! इस बार कथक कर रही हूं। कहना होगा, हमारी रसोई बहुत रचनात्मक हो गई है।” बता दें कि इसे अबतक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। काफी लोगों ने ये वीडियो बेहद पसंद आई है, जिसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने ग्रुप की क्रिएटिविटी पर हैरानी जताई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।