Highlights
- NOIDA से आई हैरान कर देने वाली वीडियो
- रिटायर्ड आईएएस ने महिला पर उठाया हाथ
- ऐसे और भी मामले है मौजूद
- जांच के बाद होगी करवाई
नोएडा में आए दिन कुत्तों से जुड़ी घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर से लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने से रोकने पर नया मामला सामने आया है। एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी (रिटायर्ड आईएएस IAS) ने एक महिला को अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने से रोका।
इस मामले में आईएएस महिला को बार-बार समझाते रहे। लेकिन महिला फिर भी लिफ्ट से उतरने को तैयार नहीं थी। महिला ने लिफ्ट से निकलने से इनकार कर दिया तो रिटायर आईएएस को गुस्सा आ गया और वे गुस्से में आग बबूला हो गया।
रिटायर्ड आईएएस ने महिला पर उठाया हाथ
ON CAM: Noida: Retired IAS Officer Slaps Woman After Fight Over Carrying Pet Dog in Lift.#ViralVideo #Noida pic.twitter.com/xtL1VC7oln
— TIMES NOW (@TimesNow) October 31, 2023
वहीं महिला इस घटना का वीडियो बना रही थी जिससे बात और बढ़ती चली गई। इतना ही नहीं बल्कि रिटायर्ड आईएएस ने महिला पर हाथ उठा दिया। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
यह मामला पार्क लौरीएट सोसायटी (Park Laureate) सेक्टर-108 का है जहां पूरी घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने कहा कि वे कैमरों की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे और भी मामले है मौजूद
जैसा कि आप जानते हैं, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बहुत से ऐसे ही मामले सामने आए है। इससे पहले महिला अपने कुत्ते को नोएडा के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम सोसायटी (Logics Blossom Society) की लिफ्ट में ले गई थी। फिर वह महिला दूसरी महिला से बहस करती है। अपने कुत्ते को लिफ्ट में चढ़ाने के लिए दोनों के बीच बहस हुई थी। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जहां कुछ दिन पहले जिले के कोतवाली बिश्राह के गौर में एक बच्चा कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने के दौरान डर गया था और बच्चे की माँ ने डॉग मालिक से मना किया क्योंकि बच्चे को उससे डर लग रहा था। लेकिन कुत्ते का मालिक सहमत नहीं होना चाहता था और बच्चे की मां से बहस करने लगा कि कुत्ता उसी लिफ्ट से जाएगा। इस घटना वाला वीडियो भी सोशल मीडिया साइट्स पर आग की तरह फैल गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।