इस पुलिस वाले ने भूखे बुजुर्ग को अपने हाथों से खाना खिलाकर दिखाई इंसानियत, लोगों ने की जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस पुलिस वाले ने भूखे बुजुर्ग को अपने हाथों से खाना खिलाकर दिखाई इंसानियत, लोगों ने की जमकर तारीफ

बीते मंगलवार के दिन नोएडा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलस से एक दिल को छू देने वाली

बीते मंगलवार के दिन नोएडा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलस से एक दिल को छू देने वाली तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो चुकी है। लोग फोटो में मौजूद पुलिसकर्मी की खूब तारीफें कर रहे हैं। क्योंकि बहुत कम बार ऐसा देखा गया है कि जब कोई किसी के साथ ऐसी इंसानियत पेश कर सके। ऐसे में ही उस पुलिस अफसर ने इंसानियत की एक बेहद खूबसूरत मिसाल कायम की है। बता दें कि इस वायरल हो रही फोटो में पुलिस अफसर एक भूखे बुजुर्ग को अपने हाथों से खाना खिलाता हुए नजर आ रहा है। 

इन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम करी

ये तस्वीर नोएडा पुलिस द्घारा 25 जून को शेयर की गई थी। इसके साथ ही इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा है पुलिस चौकी प्रभारी अट्टा उपनिरीक्षक सौरभ कुमार यादव ने दी मानवता की मिसाल बुजुर्ग व्यक्ति को अपने हाथो से खिलाया खाना थाना सेक्टर-20 नोएडा। खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर पर 400 से ज्यादा लाइक्स और करीब 89 री-ट्वीट आ चुके हैं।
1561529963 screenshot 1
यहां पढ़े ट्विटर पोस्ट :https://twitter.com/noidapolice/status/1143589473839661057

पुलिस को सलाम किया लोगों ने…

1561530418 screenshot 2
1561530426 screenshot 1
1561530456 screenshot 4
1561530508 screenshot 5
1561530526 screenshot 6
1561530535 screenshot 8
1561530541 screenshot 9
1561530547 screenshot 10
1561530553 screenshot 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।