गाड़ी 47 की स्पीड में थी, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने काटा ओवरस्पीडिंग का चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाड़ी 47 की स्पीड में थी, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने काटा ओवरस्पीडिंग का चालान

जब से देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है तब से कई लोगों ने तो जैसे

जब से देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है तब से कई लोगों ने तो जैसे मानों चालान के डर से सड़कों पर गाड़ी निकालना ही बंद कर दिया है और जो चला भी रहे हैं वो गाड़ी 60 से ऊपर की स्पीड में भी चलाने से डर रहे हैं।लेकिन आपने कभी सोचा है कि महज 47 की स्पीड से गाड़ी चलाने के बाद भी आपका चालान काट दिय जाए तो क्या होगा। हाल ही में ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है।
1571302150 fine drunk
दरअसल नोएडा सेक्टर 25 में ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड ज्यादा होने की वजह से हार्डवेयर इंजीनियर मोहित शर्मा का चालान काट दिया है। ये चालान 47 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चलाने के पीछे काटा गया है। चालान में लिखा गया है कि मोहित ने 40 किमी प्रति घंटा गति सीमा का उल्लघंन किया है।
1571302073 delhi 3
इससे पहले भी मोहित का ट्रैफिक पुलिस ने 2000 रुपए का चालान काटा है। इस पर मोहित ने जब चालान गौर से देखा तब मालूम हुआ कि 16 अगस्त को एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर 31/25 चौराहे पर ओवरस्पीड कार चलाने को लेकर उनका चालान काटा गया है। इस दौरान उनकी कार की स्पीड 47 किमी घंटे बताई गई। 
1571302247 screenshot 3
जबकि सीनियर पुलिस अफसरों का कहना है कि शहर में किसी भी रोड पर गाड़ी चलाने की गति 40 किमी प्रति घंटा तय की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने जो चालान काटा है वो तकनीकी खराबी की वजह से काटा है।
1571302258 mot 5d6226e2bd183
हुई तकनीकी गड़बड़ी

जब यह मामला सामने आया उसके बाद एसीपी ट्रैफिक ने जांच करवाई तब पता चला की इसमें तकनीकी गड़बड़ी है। ट्रेफिक एसपी अनिल झा ने बताया कि यह चालान गलती से काट दिया गया है जिसका हमें खेद है। 
1571302021 screenshot 2
वहीं नगरपालिका की हर एक सड़क पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 70 किमी प्रति घंटा गति निर्धारित है। नोएडा में कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जहां पर 40 किमी प्रति घंटा से अधिक स्पीड तय करी गई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।