इन जॉब के लिए नहीं होती कोई डिग्री की जरूरत, फिर भी मिलती है अच्छी सैलरी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन जॉब के लिए नहीं होती कोई डिग्री की जरूरत, फिर भी मिलती है अच्छी सैलरी!

इन जॉब के लिए नहीं होती कोई डिग्री की जरूरत, फिर भी मिलती है अच्छी सैलरी!

pexels pavel danilyuk 7937696

आज हम आपको ऐसी कुछ नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें करने के लिए आपको किसी खास डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं पड़ती

pexels cliff booth 4058226

चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में

pexels cottonbro 5090637

इलेक्ट्रीशियन

ये इलेक्ट्रिकल सिस्टम को इंस्टॉल, मेंटेन और रिपेयर करते हैं। इलेक्ट्रीशियन को अप्रेंटिसशिप के जरिए ट्रेनिंग दी जाती है। सर्टिफिकेट के बाद इसमें अच्छी कमाई है

pexels cottonbro 4064839

वेब डेवलपर्स

ये वेबसाइट बनाते हैं और उसे डिजाइन करते हैं। कई वेब डेवलपर्स खुद से सीखते हैं या फिर कोई छोटा सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं

pexels kindelmedia 7578850

रियल एस्टेट एजेंट

ये ग्राहकों को संपत्ति खरीदने, बेचने और उसे किराए पर देने में मदद करते हैं। इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत हीं होती बस आपको लाइसेंस चाहिए होता है

pexels kseniachernaya 5691536

प्लंबर

ये पानी, गैस और दूसरी पाइपिंग सिस्टम को इंस्टॉल और उसकी मरम्मत करते हैं। ट्रेनिंग और अनुभव के बाद प्लंबर को अच्छी सैलरी मिल जाती है

pexels adrian gagea 2635565 4207314

कॉमर्शियल पायलट

इन्हें यूनिवर्सिटी की डिग्री की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसके लिए ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है। अच्छी एयरलाइंस कंपनियों को जॉइन करके पॉयलट मौटी कमाई कर सकते हैं

pexels mikael blomkvist 8960990

कंस्ट्रक्शन मैनेजर

ये निर्माण परियोजनाओं की देखरेख करते हैं। ये अनुभव डिग्री से ज्यादा जरूरी होता है और इस काम के लिए अच्छी सैलरी मिलती है

डेंटल हाइजिनिस्ट

ये दांतों की सफाई और बीमारियों की जांच करते हैं। इसके लिए किसी यूनिवर्सिटी लेवल की डिग्री की जरूरत नहीं होती बस डिप्लोमा जरूरी होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।