स्टूडेंट्स ने MBA कॉलेज में सेलिब्रेट किया 'No Bag' डे, क्रिएटिविटी देख नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टूडेंट्स ने MBA कॉलेज में सेलिब्रेट किया ‘No Bag’ डे, क्रिएटिविटी देख नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

स्टूडेंट्स ने MBA कॉलेज में सेलिब्रेट किया ‘No Bag’ डे

No Bag Day in College : इस दुनिया में जितनी अजीब, अनोखी या अटपटी चीजें होती हैं, वे एक दिन सोशल मीडिया पर ज़रूर सामने आती हैं। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी फीड में हर तरह के मजेदार वीडियो समय-समय पर मिलते रहेंगे, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल (No Bag Day in College) हो रहा है, जिसमें एक कॉलेज में “नो बैग डे” मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्टूडेंट्स की शानदार क्रिएटिविटी भी देखने को मिली है।

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (No Bag Day in College) में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स अपनी कॉपी और किताब लाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। दरअसल, कॉलेज में “नो बैग डे” मनाया जा रहा है, यानी बैग लाना मना है। इसलिए छात्र अपनी क्रिएटिविटी (No Bag Day in College) दिखा रहे हैं। कोई सुटकेस में कॉपी, पेन और पानी की बोतल लेकर आ रहा है, तो कोई हैंगर पर कॉपी लटकाकर। कुछ लोग गद्दे में कॉपी और किताब भरकर ला रहे हैं, जबकि कुछ नहाने की बाल्टी में इन्हें लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह हर कोई अपनी अनोखी सोच दिखा रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ _khushhiiiiiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

वायरल वीडियो (No Bag Day in College) को इंस्टाग्राम पर _khushhiiiiiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कॉलेज में नो बैग डे। आप क्रिएटिव दिमाग वाले लोगों और उनके बैग से जरूर मिलिए।’ अभी तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बहुत से लोगों ने वीडियो (No Bag Day in College) के कमेंट सेक्शन पर अपने-अपने रिएक्शन भी दिए है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सोचो 4 लड़के ताबूत को बैग बनाकर आ जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने अपनी पूरी कॉलेज लाइफ को नो बैग डे जैसे मनाया। तीसरे यूजर ने लिखा-लड़कों ने चैलेंज जीत लिया।

Untitled Project 2024 10 17T081928.552

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।