नोएडा मेट्रो के कोच में खुला रेस्तरां, बर्थडे पार्टी, होम डिलीवरी समेत ये मिलेगी सुविधा-NMRC Introduces Unique Metro Coach Restaurant
Girl in a jacket

नोएडा मेट्रो के कोच में खुला रेस्तरां, बर्थडे पार्टी, होम डिलीवरी समेत ये मिलेगी सुविधा

NMRC Introduces Unique Metro Coach Restaurant

मेट्रो अक्सर लोगों द्वारा बनाई गई रील वीडियो के कारण चर्चा में रहती है। अब एक बार फिर से मेट्रो सुर्खियों में है, इस बार कारण कोई वीडियो नहीं बल्कि मेट्रो में मिलने वाली सुविधा है। क्योंकि अब मेट्रो के अंदर आप बैठ कर खाना आर्डर करने के साथ ही उसमें खाने का आनंद उठा सकते हैं। इसकी जानकारी खुद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी है। बता दें, यहां से होम डिलीवरी की सुविधा भी लोगों को मिलेगी।

NMRC Introduces Unique Metro Coach Restaurant

मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट

दरअसल, नोएडा में लोगों के आकर्षण और राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार अलग-अलग तरह के प्लान पर काम कर रही है। अब इसी प्लान में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो कोच के अंदर एक रेस्तरां तैयार किया है। अभी रेस्टोरेंट कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है

NMRC Introduces Unique Metro Coach Restaurant

एक बार में 100 लोग खा सकते खाना

यह रेस्टोरेंट एनएमआरसी ने एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो कोच में बनाया है। यह सुविधा लोगों को दिन के 11:30 बजे से रात 12:00 बजे तक मिलेगी। इस रेस्टारेंट में मेट्रो कोच की तरह ही बैठने की व्यवस्था की गई है। इस रेस्तरां में एक बार में 100 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। 19 अप्रैल को इसका व्यापक उद्घाटन किया जाएगा और 20 अप्रैल से लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा

NMRC Introduces Unique Metro Coach Restaurant

 

कपल के लिए प्राइवेट स्पेस

जानकारी के मुताबिक, यहां आप बर्थडे पार्टी या मीटिंग भी कर सकते हैं। हालांकि उसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करानी होगी। बताया ये भी जा रहा है कि यहां कपल के लिए प्राइवेट स्पेस होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली-नोएडा एनसीआर के सैकड़ों कपल इस रेस्टोरेंट में आएंगे। इसे लेकर भी एनएमआरसी ने विशेष तैयारी की है। कपल्स भी डेट के लिए यहां प्री-बुकिंग करा सकते हैं।

NMRC Introduces Unique Metro Coach Restaurant

 

मेट्रो के लुक में नहीं बदलाव

NMRC ने इस रेस्तरां को 9 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर एक एजेंसी को दी है। मेट्रो के लुक को बदला नहीं गया है बस बीच में एक टेबल को रखा गया है। लोगों को बुकिंग के हिसाब से सीट दी जाएगी। वहीं मेट्रो की तरह इस रेस्टोरेंट में अनाउंसमेंट भी होगी लेकिन वो खाने को लेकर होगी। बता दें, यहां पर कंपनी को बार का भी लाइलेंस दिया गया है। कोच के अंदर वेटर और अन्य स्टाफ मेट्रोकर्मियों की ड्रेस में होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।