Bihar Nikita APO Officer Success Story: पिता की मौत के बाद छोटी बहन ने Tution पढ़ाकर बड़ी बहन को बनाया अफसर
Girl in a jacket

Bihar: पिता की मौत के बाद छोटी बहन ने Tution पढ़ाकर बड़ी बहन को बनाया अफसर

Nikita APO Officer Success Story
Nikita APO Officer Success Story: निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां, छोटी बहन विभा, चचेरे भाई दीपक सहित सभी बहनों एवं बहनोई को दिया है। इसी के साथ निकिता ने अपनी छोटी बहन विवाह और चचेरे भाई दीपक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन दोनों की वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।

4 साल की उम्र में पिता का हो गया देहांत

एक कहावत खूब सुनी होगी कि अगर इंसान कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो आदमी पत्थर पर भी लकीर खींच सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। बगहा नगर के नरईपुर निकिता (Nikita APO Officer Success Story) ने कड़ी मेहनत कर एपीओ (सहायक अभियोजन अधिकारी) की परीक्षा पास की है। निकिता के इस सफलता पर पूरा परिवार गर्व कर रहा है। निकिता जब 4 साल की थी तभी उसके पिता का गुजर गए थे।

छोटी बहन ने उठाया बड़ी बहन का खर्च

ऐसे में निकिता की मां ने कड़ी मेहनत कर अपनी साथ बच्चियों का पालन-पोषण किया है।  7 बच्चियों में छठे नंबर की निकिता थी। निकिता ने एसकेजी लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर से 5 वर्षीय बीए एलएलबी की पढ़ाई की। उसके बाद छोटी बहन विभा एवं चचेरे भतीजे दीपक के सहयोग से न्यायिक परीक्षा की तैयारी करने इलाहाबाद पहुंची। निकिता बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। पढ़ाई में छोटी बहन ने पूरा सहयोग किया। छोटी बहन की मदद से निकिता परीक्षा की तैयारी के दौरान का खर्च उठाया।

बहन और चचेरे भाई दीपक किया आभार

लगातार मेहनत के बाद 2023 में निकिता ने पीएसी की ओर से आयोजित APO की परीक्षा पास की है। उन्होंने पढ़ाई के लिए एक टेस्ट शेड्यूल बनाकर तैयारी की। सफलता हासिल करने के बाद निकिता ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां, छोटी बहन विभा, चचेरे भाई दीपक सहित अपने सभी बहनों और बहनोई को दिया है। निकिता अपनी छोटी बहन और चचेरे भाई दीपक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहती है कि इन दोनों के वजह से आज में इस मुकाम तक पहुंची हूं। छोटी बहन और मां ने जिस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई उसकी बदौलत में आज इस सफलता को हासिल कर पाई हूं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।