न्यूज़ ऐंकर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सूइसाइड नोट में डिप्रेशन को बताया वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूज़ ऐंकर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सूइसाइड नोट में डिप्रेशन को बताया वजह

NULL

आज कि लाइफ में लोगों को समस्या का हल ढूंढ़ने से ज्यादा आसान मौत को गले लगाना लगता है। कोई भी समस्या क्यों न हो फिर वो अपनी खुद की हो या परिवार की व्यक्ति खुदखुशी जैसा भयानक अपराध को अंजाम देते हैं। फिर वो चाहे आम आदमी हो या कोई हस्ती। हाल ही में खुदखुशी से जुड़ा मामला हैदराबाद का है जहां एक टीवी एंकर ने डिप्रेशन के कारण सूइसाइड कर लिया।

1558558616 radhika4

दरअसल, हैदराबाद में एक टीवी एंकर ने अपनी बिल्‍डिंग के पांचवें माले से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। राधिका रेड़्डी नाम की महिला मूसापेट इलाके में V6 न्यूज़ चैनल में बतौर एंकर काम करती थी। घटना रविवार देर रात की है। अपने सूइसाइड नोट में राधिका ने बताया है कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं, मेरा दिमाग ही मेरा दुश्‍मन है।

1558558616 radhika2

जिस वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया, ‘राधिका ने ऑफिस से आने के बाद बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी, जिस वजह से उनके शरीर में कई गंभीर चोटें आईं और उनके दोनों पैर टूट गए थे।

1558558616 radhika1

राधिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। राधिका के बैग से हमें एक सूइसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताया है। साथ ही उन्होंने इसमें लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है।’

1558558616 radhika5

साइबराबाद पुलिस के मुताबिक, राधिका का 6 महीने पहले अपने पति से तलाक हुआ था। तलाक के बाद से राधिका अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं। राधिका का एक 14 वर्षीय बेटा भी है, जो दिव्यांग है।पुलिस ने इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका से इनकार किया है।

1558558616 radhika2 1 e1522657459933

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पेास्टमॉर्टम के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

1558558616 radhika3

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।