न्‍यूजीलैंड के स्‍पीकर बच्‍चे को संसद में दूध पिलाते नजर आए, फोटो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्‍यूजीलैंड के स्‍पीकर बच्‍चे को संसद में दूध पिलाते नजर आए, फोटो वायरल

न्‍यूजीलैंड की संसद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों

न्‍यूजीलैंड की संसद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों को देखकर बहुत खुश हो गए हैं। दरअसल यह तस्वीर न्यूजीलैंड की संसद के स्पीकर की है जो एक बच्चे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
सांसद पिता कर रहे थे सदन को संबोधित
खबरों की मानें तो कार्यवाही संसद में सदन की चल रही थी। सांसद Tāmati Coffey संसद में अपने बच्चे के साथ आए थे। सदन को जब सांसद Tāmati Coffey संबोधित करने लगे तभी उनका बेटा Tūtānekai Smith-Coffey रोना शुरु हो गया। उसके बाद बच्चे को संभालते हुए सदन के स्पीकर ट्रेवर मलार्ड दिखाई दिए। 

इन तस्वीरों को इंटरनेट पर खुद स्पीकर मलार्ड ने शेयर किया
बीते बुधवार को स्पीकर ट्रेवर मलार्ड ने अपने ट्विटर अकांउट पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। ट्रेवर मलार्ड ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, आम तौर पर स्पीकर की कुर्सी सिर्फ पीठासीन अधिकारियों द्वारा उपयोग की जाती है लेकिन आज एक वीआईपी मेरे साथ कुर्सी पर बैठा। बधाई हो @tamaticoffey और टिम परिवार के सबसे नए सदस्य के लिए। 

पार्लियामेंट हो गई फैमिली फ्रेंडली 
खबरों के अनुसार स्पीकर का पद जब ट्रेवर मलार्ड ने संभाला है तब से उन्होंने संसद को बहुत फैमिली फ्रेंडली बनाने के लिए कई अहम फैसले किए। उन्होंने फैसला लिया कि जब भी न्यूजीलैंड की महिला सांसदों को अपने बच्चों को स्तनपान करना होगा तो वह कर सकती हैं। यह फैसला महिला सांसदों के लिए कसी वरदान से कम नहीं है। 

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

1.

2.

3.

4.

5.


यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी दो साल पहले
ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर लराइसा वाटर्स की दो साल पहले 2017 में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया की यह महिला सांसद अपने नवजात बच्चे को स्तनपान करवाती हुई दिखाई दीं थीं।

लराइसा वाटर्स ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा था, मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची है! हमें पार्लियामेंट में और महिलाओं और माता-पिता की आवश्यकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।