नया साल लेकर आ रहा है इन 4 लोगों के लिए खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नया साल लेकर आ रहा है इन 4 लोगों के लिए खुशखबरी

नया साल आने वाला है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल इसके लिए अच्छा हो। ज्योतिष

नया साल आने वाला है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल इसके लिए अच्छा हो। ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से वर्ष 2022 में ये 4 राशि वाले आर्थिक रूप से परेशान नहीं होगे और धनवान होगे, हांलाकि जीवन में उतार चढ़ाव बन रहेगा, लेकिन इसके बाद भी इन 4 राशि वालों को आर्थिक रूप से परेशान नही होना पड़ेगा और वे मालामाल रहेगे।
1639647383 ra
कर्क राशि — आने वाला साल कर्क राशि वालों के  लिए अच्छा रहेगा। उनकी आर्थिक स्थित मजबूत होगी। नौकरी में पद बढ़ेगा और वेतन वृद्धि की भी संभावना हैं। इस राशि वालों का व्यापार भी बढ़ेगा। इस राशि वालों का भाग्य साथ देगा, हांलाकि परिवार में सामंजस्य बनाकर चलना होगा नही आर्थिक उन्नति के भी योग है। इस वर्ष वाहन, जमीन, घर आदि का भी योग है।
सिंह राशि—इस राशि वालों का आने वाला वर्ष अच्छा रहेगा। आय के स्त्रोत बढ़ेगे। नौकरी में और आगे बढ़ने का योग है। इससे आपकी आर्थिक स्थित और मजबूत होगी। व्यापार में भी लाभ है। इससे आप आपनी स्थित अच्छी कर सकेगे। इस राशि वालों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होने के प्रबल योग बन रहे है।
कन्या राशि– इन जातकों के लिए भी आने वाला साल अच्छा फल देने वाला होगा।इस राशि के जातकों के लिये भी इस वर्ष अच्छा योग हैं। मंगल आपका प्रबल रहेगा। ऐसे में नौकरी में बढ़ोत्तरी एवं आर्थिक लाभ मिलेगा। जिसके व्यापार है। उनका व्यापार फले-बढ़ेगा। आपकों आपने परिवार के लोगो के स्वास्थ को ध्यान देना होगा। इससे आपका आर्थिक संकट दूर होगा और आर्थिक रूप से मजबूत होगे। इस दौरान सावधानी रखनी होगी और वाहन दुर्घटना से बचना होगा।
कुंभ राशि- आने वाल साल सभी आर्थिक समस्या को दूर करने वाला होगा, आय के स्रोत बढ़ेगें। यह वर्ष आपके लिए आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव से भरा होगा, लेकिन समस्याओं से आगे बढ़ते हुए आर्थिक रूप से मजबूत होगे। आपका मंगल योग आपके लिए लाभकारी होगा और पराक्रम कराएगा। जमीन और घर का भी योग हैं। आपको सेहत के लिए ध्यान देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।