Matar Chilne Ki Machine : सर्दियों का मौसम शुरू होता है तो मटर रसोई में सबसे आम सब्जी बन जाती है। लोग अपने हर भोजन में मटर शामिल करना पसंद करते हैं क्योंकि उनका स्वाद अच्छा होता है, लेकिन उन्हें छीलना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन अब लोगों की इस मुश्किल से भी उनको राहत मिल गई है।
इंस्टाग्राम पर एक मशीन है जो मटर को आसानी से और जल्दी से छीलकर स्टोर कर सकती है। इस मशीन का वीडियो सोशल मीडिया (Matar Chilne Ki Machine) पर काफी लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं जिसकी वजह से ये वायरल हो गई है, लेकिन सभी को यह पसंद नहीं आ रहा है। बहुत से लोगों को ना ही तो वीडियो पसंद आया ना ही मटर छीलने वाली ये मशीन।
यह देखिए वायरल वीडियो
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @outofdecor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
इस वायरल वीडियो (Matar Chilne Ki Machine) में आप अच्छे से देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स प्लास्टिक की छोटी सी मशीन में मटर फली फंसाकर उसके लीवर को घूमा रहा है, जिससे मटर पीछे की तरफ जाती है और दवाब से उसके अंदर के दाने बाहर की ओर गिरने लगते हैं। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @outofdecor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को इंस्टाग्राम (Matar Chilne Ki Machine) पर लाखों की संख्या में व्यूज और हज़ारों की संख्या में लाइक्स मिल चुके हैं। इसे देखने वाले लोगों की अलग-अलग राय थी।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
लोगों ने वीडियो (Matar Chilne Ki Machine) के कमेंट सेक्शन में अपने अलग-अलग रिएक्शन भी दिए हैं। कमेंट सेक्शन में मटर छीलने वाले लोग इस प्रोडक्ट को देखने के बाद इसे फालतू की मशीन बता रहे हैं और इससे नापसंद करते हुए नज़र आए हैं। जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि अपना देसी तरीका ही बेस्ट है। कुछ अन्य लोगों (Matar Chilne Ki Machine) ने कहा कि इससे जल्दी तो हम हाथ से ही मटर छील लेंगे कब तक एक-एक कर के मशीन में मटर डालते रहेंगे। कई लोगों का कहना है कि ये महाआलसी लोगों के लिए परफेक्ट है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।