चाय के साथ नया एक्सपेरिमेंट, 'मोमोज वाली चाय' देख लोगों के गुस्से का पारा बढ़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाय के साथ नया एक्सपेरिमेंट, ‘मोमोज वाली चाय’ देख लोगों के गुस्से का पारा बढ़ा

कुछ लोगों की सुबह चाय के बिना होती ही नहीं है। इसके अलावा कई लोगों को शाम के समय चाय पीने की आदत होती है। दूध वाली चाय के अलावा, आपने मसाला से लेकर नींबू तक विभिन्न स्वादों वाली चाय भी चखी होगी। लेकिन क्या कभी आपने मोमोज चाय को आज़माया है? हो सकता है कि आपने इस चाय का नाम भी शायद पहली बार सुना हो।

Untitled Project 2023 10 29T083730.291

लेकिन बता दें कि एक फूड ब्लॉगर ने इस नुस्खे को आज़माया है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैल रहा है। इसे देखने के बाद आपका मन भी ख़राब हो जाएगा। अदरक वाली चाय के बजाय यदि आप को कोई चाय में मेयोनीज, मोमोज चटनी और मोमो मिला के दे तो यकीनन आपको भी ये बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।

चाय में मिलाया मोमोज, मेयोनीज और लाल चटनी

Courtesy:  @Fodiekashif नाम के यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया।

@Fodiekashif नाम के यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ये मोमोज वाली चाय की रेसिपी शेयर की है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि- इसे चाय लवर के साथ शेयर करो। वीडियो में, आप देख सकते हैं कि व्यक्ति ने पहले दूध, पानी, चाय और चीनी को बर्तन में डालकर अच्छे से उबालकर तैयार किया। उबलने के बाद, व्यक्ति ने मोमो को तोड़ दिया और उसे चाय में डाल दिया। इतना ही नहीं, बल्कि आदमी ने इसमें मेयोनीज और लाल वाली चटनी को भी मिला दिया। फिर उन्होंने चाय को छानकर उसका स्वाद चखा लेकिन इस चाय का टेस्ट इतना ज्यादा ख़राब था कि इसे तुरंत थूकना पड़ गया।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Untitled Project 2023 10 29T083629.487

सोशल मीडिया पर चाय के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट देख कर लोगों के गुस्से का पारा बढ़ गया। कई लोगों ने तो ब्लॉगर को भी खरीखोटी सुना दी। एक यूज़र ने कमेंट किया कि- बस यही देखना बाकी रह गया था। दूसरे ने कहा कि- छी, मत बदनाम करो मोमोज को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।