अपने आस-पास की इन 3 चीजों को कभी भी खुला ना रखें, होगा बड़ा नुकसान हाथ से छीन जाएगी नौकरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने आस-पास की इन 3 चीजों को कभी भी खुला ना रखें, होगा बड़ा नुकसान हाथ से छीन जाएगी नौकरी

कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती और ना ही पैसा घर में रूकता

कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती और ना ही पैसा घर में रूकता है। वास्तु के अनुसार घर में रखी कुछ चीजों की वजह से यह परेशानियां हो सकती हैं।बहुत पैसा कमाने के बाद भी अगर आपके घर में धन-दौलत की कमी है तो जरूर आप कोई न कोई गलती कर रहे हैं।वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमारी थोड़ी सी गलती कई बार हमें आर्थिक संकट में डाल देती है। खासतौर पर घर में रखी कुछ चीजें वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है क्योंकि इनकी वजह से आपको हमेशा पैसों से जुड़े संकटों का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि कौन सी है वो चीजें जो हमारे आस-पास होकर  हमारी आर्थिक तंगी का कारण बनती है।
1660640559 vaaaaaaaa
किताब को न खुला छोड़ें- ज्‍योतिष के अनुसार किताबों का संबंध बुध ग्रह से होता है और बुध ग्रह का प्रभाव हमारी बुद्धि पर होता है। किताबों को यूं ही खुला छोड़ देने से हमारा बुध कमजोर होता है और फिर हमारी बुद्धि भी कम होने लगती है और हमारी याददाश्‍त भी कमजोर पड़ने लगती है।
1660640649 bool
अलमारी और तिजोरी- कुछ लोग ऐसा करते हैं कि अलमारी में से कुछ सामान निकाला और उसे फिर ऐसे ही खुला छोड़ दिया। ऐसा करके आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं। अलमारी और तिजोरी को खुला छोड़ देने से मां लक्ष्‍मी रूठकर आपसे दूर चली जाती हैं। इसलिए अब से जब भी अलमारी में से सामान निकालें तो उसे याद से बंद जरूर कर दें।
1660640701 aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
भोजन-शास्‍त्रों के अनुसार भोजन का संबंध मां अन्‍नपूर्णा से माना जाता है और यदि आप भोजन को खुला छोड़ देते हैं तो यह मां अन्‍नपूर्णा का अपमान करने जैसा है। इसलिए भोजन को सदैव ढककर रखें। 
हम सभी की आदतें ऐसी होती हैं कि जो कि सही नहीं मानी जाती हैं। ऐसी आदतों की वजह से हमारी हानि होती है और हमें धन का नुकसान हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।