ना निकलता हैं सूरज ना ही आता हैं चाँद, 70 दिन तक ना डूबता हैं सूरज रात-दिन होते हैं एक बराबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ना निकलता हैं सूरज ना ही आता हैं चाँद, 70 दिन तक ना डूबता हैं सूरज रात-दिन होते हैं एक बराबर

आपने शायद कभी कल्पना भी नहीं की होगी सूरज और चाँद के बिना तो लेकिन विश्व में एक

हमारा रोज़ का एक पर्टिकुलर शेड्यूल बना हुआ हैं सुबह सूरज निकलते ही उठना शाम को सूरज ढलते ही सोना। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर सूरज निकले ही ना रात को चाँद आये ही ना तो आप सुबह शाम का पता कैसे लगाएंगे? हम कब आराम करते और कब काम करना शुरू कर देते। वो तो दिन-रात का कॉन्सेप्ट होने की वजह से ही हमारी ज़िंदगी इतने व्यवस्थित ढंग से चल पाती है, वरना बड़ी मुश्किल हो जाती. हालांकि आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जहां कुछ महीनों तक दिन-रात होते ही नहीं हैं। 
1686892048 image
नॉर्वे में एक ऐसा आइलैंड है, जहां साल में कुछ महीने ऐसे गुजरते हैं, जिसमें सूरज ढलता ही नहीं है। सोचिए, जब सूरज नहीं ढलेगा तो आखिर कोई कैसे अपनी लाइफ साइकिल को ढंग से जी पाएगा। अजीब बात ये है कि कुदरत का ये अनोखा नज़ारा आर्कटिक सर्किल में पड़ने वाले आइलैंड Sommarøy में देखा जाता है।
70 दिन तक 24 घंटे उगा रहता है सूरज
1686892068 sommar c3 b8y g c3 b8ranmikkelsen
इस जगह पर मई से लेकर जुलाई तक कुल 70 दिन ऐसे होते हैं, जहां सूरज डूबता ही नहीं है। फिर अगले 3 महीने ऐसे होते हैं, जब सूरज निकलता ही नहीं है। यानि 70 दिन 24 घंटे उजाला रहता है और 3 महीने 24 घंटे अंधेरा। ये अजीबोगरीब दिन-रात का चक्र यहां रहने वाले 300 नागरिक झेलते हैं और ये उनके लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में वो लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि उनके इलाके को दुनिया का पहला टाइम फ्री ज़ोन घोषित कर दिया जाए।
24 घंटे तक चलता रहता है कामकाज
1686892077 sommaroy, a populated island located in the west of the city of tromso, norway
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के निवासी टाइमफ्री ज़ोन होने के लिए कैंपेन चला रहे हैं। उनके मुताबिक 70 दिन उनके लिए समय मायने ही नहीं रखता। वे रात के 2 बजे भी घर पेंट कर सकते हैं, सुबह 4 बजे भी सस्विम कर सकते हैं। यहां के लोग अपने बिजनेस और काम के लिए घड़ी का सहारा नहीं लेते। हालांकि होटल और लॉज जैसे बिजनेस के लिए घड़ी का सहारा लिया जाता है फिर भी बहुत से लोगों का कहना है कि वे अपनी ज़िंदगी को फ्री होकर जीना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें घड़ी की बंदिश नहीं चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।