उत्तरा प्रदेश के प्रयागराज में पूरे 144 सालों बाद महाकुंभ का महापर्व आयोजित हुआ है। देश विदेश से आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोगों को सैलाब उमड़ा हुआ है। अभी भी लोगों का आना जाना लगा ही हुआ है। इस बीच प्रयागराज और उसके आस पास के इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। घंटों तक गाड़ियां फंसी की फंसी रह जा रही हैं। ऐसे में बिहार के कुछ युवकों ने महाकुंभ जाने के लिए एक कमाल की तरकीब निकाली है। यह तरकीब इतनी अनूठी है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिहार से 7 युवक ट्रेन या बस से नहीं बल्कि नाव से ही प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं। नाव पर भगवा रंग का झंडा लगाए ये युवक बड़े ही उत्साह के साथ नाव की सवारी कर रहे हैं। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, नाव सवार यह सभी युवक बिहार के बक्सर जिले से प्रयागराज के लिए निकले हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @indorireporter21 (instagram)
वायरल वीडियो को @indorireporter21 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई लोग इस अनोखे जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर अजीबोगरीब सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने उत्सुक होकर पूछा, “रास्ते में नदी का पीपा पुल भी पड़ा होगा, उसे कैसे पार किया?” वहीं दूसरे ने लिखा, “सफर में तो टोल का चक्कर भी नहीं होगा”।