सूरत में शुरू हुईं गरबा की तैयारियां, महिलाओं ने बनवाए चंद्रयान 2 से लेकर आर्टिकल 370 तक ऐसे टैटू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूरत में शुरू हुईं गरबा की तैयारियां, महिलाओं ने बनवाए चंद्रयान 2 से लेकर आर्टिकल 370 तक ऐसे टैटू

नवरात्रों के खास अवसर पर गरबा नृत्य की धूम गुजरात में दिखाई देती है। नवरात्रि में गरबा नृत्य

नवरात्रों के खास अवसर पर गरबा नृत्य की धूम गुजरात में दिखाई देती है। नवरात्रि में गरबा नृत्य को लेकर महिलाओं में बहुत क्रेज होता है। इस नृत्य में हिस्सा लेने के लिए पारंपरिक परिधानों के साथ बहुत दिन पहले ही तैयारियां शुरु कर देते हैं। इस बार नवरात्रि में गरबा नृत्य के लिए लोगों ने अलग तरह से तैयारियां की हैं। 
1569741619 grba dance navratri 2019
हाल ही में जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया है जिसकी खुशी गुजरात में दिखाई दी है। इन नवरात्रि में कई युवतियों ने अपनी पीठ पर अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करते हुए टैटू बनवाए हैं। इसके साथ ही इसमें चंद्रयान-2 का भी टैटू देखने को मिला है। इसके अलावा 1 सितंबर से पूरे देश में नए मोटर व्हीकल ऐक्ट लागू हुए हैं। कई युवतियों ने इसका भी समर्थन करते हुए टैटू बनवाए हैं। 

नवरात्रि के व्रत आज 29 सितंबर से शुरु हो गए हैं। आज नवरात्रि का पहला दिन है। माता शैलपुत्री की पूजा नवरात्रि के पहले दिन की जाती है। शास्‍त्रों में बताया गया है कि पर्वतराज हिमालया की पुत्री माता शैलपुत्री हैं। 
1569741707 maa shailputri
विशेष महत्व नवरात्रों में माता शैलपुत्री के पूजा को बताया गया है। मूलाधार चक्र माता शैलीपुत्री की पूजा से ही जाग्रत होता है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की जो भी भक्त श्रद्धा से पूजा करता है उसके जीवन में सुख और सिद्धि होती है। 
1569741793 maa shailputri
हैदराबाद में इस नवरात्रि गरबा और डांडिया आयोजकों से बजरंग दल ने कहा है कि, गैर-हिंदू समुदायों से जुड़े लोगों को गरबा स्‍थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनाएं। आयोजकों से संगठन ने कहा कि अगर गैर-हिंदुओं का पता लगाना है तो आधार कार्ड प्रवेश स्‍थल पर अनिवार्य करें। 
1569741847 garba hyderabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।