सिर्फ ये 3 उपाय नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को करने से आप हो जायेंगे मालामाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ ये 3 उपाय नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को करने से आप हो जायेंगे मालामाल

शारदीय नवरात्रि के लास्ट दिन यानी महानवमी की रात को बताया गया ये महाउपाय करने से आपकी सभी

शारदीय नवरात्रि के लास्ट दिन यानी महानवमी की रात को बताया गया ये महाउपाय करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जाएंगी। हिन्दू धर्म शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के दिनों नवमी के दिन को मां दुर्गा की महाशक्तियां अत्यधिक जाग्रत रहती है और इस समय जो भी अपनी इच्छा पूर्ति के लिए उपाय करता है उसकी सभी मनोकामनाएं मां दुर्गा पूरी करती है। इस नवरात्रि नवमी तिथि सोमवार यानि 7 अक्टूबर को है। 
1570172425 chaitra navratri ram navami 2019 kanya pujan vidhi in hindi
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि की रात में 10 बजे से लेकर रात 12 बजे के बीच इन महाउपयों में से किसी भी एक को करने से इंसान के जीवन की धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है। इन उपायों को करते वक्त ध्यान रखें कोई रोके -टोके नहीं। 
1570172441 feature image3
मां दुर्गा अपने भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रहती है। श्रद्घालु भक्त नौ दिनों तक मां आद्याशक्ति दुर्गा की उपासना विशेष विधि-विधान से तो करते है लेकिन नवमी तिथि को किया गया यह महाउपाय कभी खाली नहीं जाता है। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन की सुबह यानि नवमी पूजा ,कन्या पूजन आदि काम किए जाते हैं। 
लेकिन अगर इस दिन रात के समय इन कुछ खास उपायों को पूर्ण विश्वास के साथ कर लिया जाए तो इंसान की सभी तरह की पेरशानियों का आसानी से निवारण हो सकता है। इसके साथ ही मां दुर्गा आपकी सभी मुरादें पूर्ण कर देंगी। 
1.शादीय नवरात्रि की नवमी तिथि 7 अक्टूबर के दिन रात को ठीक 10 बजे से पहले गंगाजल मिले जल से स्नान करके घर के पूजा स्थल की थोडी सी जगह को गाय के गोबर से लीपें। अब उस जगह पर गाय के घी का दो मुंह वाला दीपक जलाएं। दीपक के आगे एक कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग,देशी कपूर,5 इलायची और गुग्गल के साथ कुछ मीठा रखकर देवी मां को इसकी धूनी दें। इसके साथ ही मां दुर्गा के बीज मंत्र का एक हजार बार जप करें। यह उपाय करने से कुछ ही दिनों में धन संबंधी परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा। 
2.यदि आप किसी को अपना बनाने की चाहत रखते हैं तो शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि की रात में सुगंधित चंदन और केसर पाउडर को मिलाकर एक कपूरी पान के पत्ते पर रखकर जला दें। अब मां चंडी स्त्रोत का पाठ लाल रंग के आसन पर बैठकर करें। अब सुबह के वक्त पान की राख की भस्म का तिलक माथे और गले पर लगा लें। इस उपाय को करने से आप जिसे चाहते हैं उसको अपने वश में कर सकते हैं।
1570172667 navratri sandesh 1
3.शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को मां दुर्गा जी के मंदिर में धन-वैभव की कामना से जाकर कपूरी पान के पत्ते पर केसर,चंदन का इत्र एंव गाय का घी को मिलाकर छोटा-सा स्वास्तिक बना लें। अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी रख दें। इससे भी धन संबंधित सभी परेशानियों का निवारण होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।