शिक्षा एक ऐसा ज्ञान हैं जिसकी ज़रूरत हर एक व्यक्ति को होती हैं। चाहे उसकी उम्र कोई भी हो शिक्षा लेने का अधिकार हर इंसान को हर उम्र में हैं। इसी बात को सच साबित करने निकल पड़े हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीएम नरेंद्र मोदी स्नातक की परीक्षा देने आरके महिला कॉलेज गिरिडीह आने वाले हैं! हम जानते हैं कि ये सुन्ना आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा।
लेकिन ये सच हैं, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग द्वारा जारी एक एडमिट कार्ड पर पीएम की तस्वीर छपी हुई नज़र आई है। यह एडमिट कार्ड सत्र 2020-2023 के छठे सेमेस्टर के लिए अंकित राज नामक छात्र के नाम से जारी किया गया है, लेकिन उसमें छात्र की तस्वीर नहीं है। जिसके बाद से ये काफी वायरल होता नज़र आ रहा हैं।
साथ ही इस परीक्षा को आने वाले 7 अगस्त से प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके बाद से पीएम मोदी की तस्वीर लगा ये एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर तभी से काफी वायरल होता नज़र आ रहा हैं। जिसपर पर लोग तरह-तरह के टिपड़ियाँ भी कर रहे हैं। आम तौर पर एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो होती है, लेकिन वायरल एडमिट कार्ड पर पीएम नरेंद्र मोदी की फुल साइज तस्वीर देखने को मिल रही है, जिसमें वह गुलाबी सूट में दिख रहे हैं और विक्टरी का साइन भी बनाए हुए हैं। हालाँकि देखने में फोटोशॉप का कमाल लग रहा हैं पूजब केसरी ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करता हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर दंग रह गया छात्र
कॉलेज के एक छात्र अंकित कुमार ने जब मीडिया रिपोर्ट्स को बताया कि, “उनके द्वारा एग्जाम फॉर्म भरते हुए कोई गलती नहीं की गई थी। लेकिन, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर उनकी पासपोर्ट साइज फोटो की जगह पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। इस संबंध में विनोबा भावे विश्वविद्यालय को सूचना दी है. वहां से सुधार करने का आश्वासन भी मिला है. वहीं, इस संबंध में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.”