Nagpur Street Food : नागपुर में स्वाद के शौकीनों के लिए 10 लाजवाब Street Food - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nagpur Street Food : नागपुर में स्वाद के शौकीनों के लिए 10 लाजवाब Street Food

स्वाद के शौकीनों के लिए नागपुर के बेस्ट स्ट्रीट फूड्स

poha

पोहा

पोहा नागपुर का फेमस नाश्ता है। इसे मसालेदार नमकीन और नींबू के रस के साथ परोसा जाता है। साथ ही इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए अनारदाना भी मिला सकते है

samosa

समोसा और चाय

नागपुर की गलियों में सुबह-सुबह गर्मागर्म मसालेदार समोसे के साथ अदरक वाली चाय का भरपूर मजा लिया जा सकता है

pav bhaji 3

पाव भाजी

यह नागपुर की विशेषता है, जिसे मसालेदार भाजी और नरम पाव के साथ परोसा जाता है। वहीं इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए मक्खन की भी अच्छी मात्रा होती है

bhelpuri

भेल पुरी

यह हल्का-फुल्का और चटपटा स्ट्रीट फूड है, जिसमें सेव, मुरमुरे, प्याज, और खट्टी-मीठी चटनी का एक बेहतरीन मिश्रण होता है

DABELI

दाबेली

गुजरात की ये फेमस डिश नागपुर में भी बहुत पसंद की जाती है। इसे मसालेदार आलू, अनार, और सेव के साथ परोसा जाता है

momos 4

मोमोज और चटनी

नागपुर में स्ट्रीट फूड स्टॉल पर वेज और नॉन-वेज मोमोज का मजा मसालेदार लाल चटनी के साथ लिया जा सकता है

batata vada

बटाटा वड़ा

बटाटा वड़ा महाराष्ट्र का एक फेमस स्ट्रीट फूड है। इसमें आलू की पैटी होती है, जिसे तलने के बाद चटनी के साथ गर्मागर्म परोसा जाता है। बता दें कि इस डिश को अक्सर हरी मिर्च और अलग-अलग तरह की चटनी के साथ सर्व किया जाता है

Patties and Rolls

पैटीज़ और रोल्स

लोकल स्ट्रीट फूड वेंडर अलग-अलग प्रकार के रोल्स और पाटीस पैटीज़ हैं, जो स्वाद में बहुत लाजवाब होते हैं

panipuri

पानीपुरी

पानी पूरी ना सिर्फ नागपुर में बल्कि पूरे देश में ही एक फेमस स्ट्रीट फूड है। इस स्ट्रीट फूड को उत्तर भारत में पानी पूरी व गोलगप्पे तथा पूर्व भारत में पुचका के नाम से जाना जाता है

hawa mahal 2सर्दियों में जरूर विजिट करें पिंक सिटी जयपुर की ये खूबसूरत जगहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।