बुजुर्ग महिलाओं के नागिन डांस ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका, रोमांचक वीडियो देखते ही हिल गए सब.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुजुर्ग महिलाओं के नागिन डांस ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका, रोमांचक वीडियो देखते ही हिल गए सब..

इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो या तो हँसने लगता है या इन महिलाओ की

सोशल मीडिया पर आपको डांस के कई सारे वायरल वीडियो मिल जाएंगे इन वीडियो को देखने के बाद आप सोच में भी पड़ जाते होने और कुछ ऐसे वीडियो होंगे जो आप सभी का मन खुश कर देंगे। ये तो बात है आम हो गई आम डांस की लेकिन सबसे ज्यादा फेमश डांस नागिन डांस जब तक किसी महफ़िल में न हो तब तक डांस का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
1680772162 uyh gvb
नागिन डांस पर आपने कई लोगो को ग़दर काटे देखा होगा, लेकिन आज की खबर में हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लाए है जिसको देखने के बाद आप चकित हो सकते है। बहुत से लोग, युवा और बूढ़े, समान रूप से नृत्य का आनंद लेते हैं। कुछ लोग तो डांस के इतने दीवाने होते हैं कि मौका मिलते ही धमाल मचाने लगते हैं। इस वीडियो में भी दो महिलाओं ने तूफान लेन के लिए नागिन डांस का इस्तेमाल किया है। 
1680772089 30 05 2022 grandmother nagin dance 22757233
वीडियो (Funny Video) में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है और एक बुजुर्ग महिला नागिन वाली डांस कर रही है। वे दोनों अचानक जुनूनी हो जाते हैं, और वे जो नृत्य करते हैं वह इतना रोमांचक होता है कि किसी को भी पसीना आ सकता है। सोशल मीडिया ने इस भयानक वीडियो को वायरल होने में मदद की है और कई लोग अब इसका आनंद ले रहे हैं।
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो या तो हँसने लगता है या इन महिलाओ की तारीफ़ कर रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो काफी कम हो देखने को मिलता है। अब ये वीडियो सभी यूजर्स का दिल लूट रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के  ‘itz_avon_99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक कई लाखों लोगों ने देखा है वहीं इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या एक लाख से पार है। अब यूजर्स इस वीडियो के निचे खूब कमेंट कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या सोचना है? वीडियो एक बात तो साबित करता है कि मस्ती करने की कोई उम्र नहीं होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।