ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर जवानों ने की परेड, वायरल हो रहा है वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर जवानों ने की परेड, वायरल हो रहा है वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में

इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान बॉलीवुड गाने को गाते हुए परेड करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म हमजोली का मशहूर गाना ढल गया दिन हो गई शाम पर जवान परेड करते हुए दिखाई दिए हैं। 
1563099689 nagaland polcie
अभिनेता जितेन्द्र पर यह गाना फिल्माया गया था। भारतीय सेना के मेजर गौरव आर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में जो जवान परेड कर रहे हैं वह नागालैंड पुलिस के हैं। 
1563099860 screenshot 3
10 जून को इस वीडियो को @majorgauravarya नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। फिल्म हमजोली के गीत ढल गया दिन हो गई शाम पर नागालैंड के पेरेन जिले में डारिंग नौवीं यूनिट के जवान मार्च करते हुए नजर आए हैं। सैनिक इस वीडियो में ट्रेनर के द्वारा गाए गाने पर मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं। 
1563099871 screenshot 4
हजारों लोगों ने इस वीडियो को अब तक देख लिया है। हालांकि इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। इस वीडियो मे जिस तरह से जवानों ने मार्च की है उसे देखकर लोगों को बहुत पसंद आया है। इस गाने को आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने गाया था। 

सेना में मेजर रह चुके गौरव आर्य ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, इस वीडियो को सत्यापित तो नहीं कर सकता, लेकिन मुझे बताया गया है कि यह शायद नागालैंड पुलिस का है। 

इस वीडियो ने मुझे मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया है। इसके अलावा केंद्रीय खेल मेंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया और पुष्टि करते हुए कहा कि यह वीडियो नागालैंड पुलिस का ही है। 

लोगों ने जमकर की नागालैंड पुलिस की तारीफ 

1563100105 screenshot 6
1563100135 screenshot 7
1563100179 screenshot 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।