Nagaland के CM ने शिक्षा को लेकर वीडियो किया Share, कहा- हर स्कूल में ऐसी होनी चाहिए शिक्षा-Education Impacts Minister Shared Video
Girl in a jacket

Nagaland के CM ने शिक्षा को लेकर वीडियो किया Share, कहा- हर स्कूल में ऐसी होनी चाहिए शिक्षा

Education Impacts Minister Shared Video

Education Impacts Minister Shared Video: नागालैंड के पर्यटन एवं उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने (Education Impacts Minister Shared Video) सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में कैसी शिक्षा होनी चाहिए और किस तरह के शिक्षक होने चाहिए इस बात को दर्शाती है।

Education Impacts Minister Shared Video

CM तेमजेन के शेयर किया गंभीर विषय पर वीडियो

नागालैंड के मंत्री और भाजपा नेता तेमजेन इमना अलांग एक ऐसे नेता है। जो सोशल मीडिया (Education Impacts Minister Shared Video) पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग काफी मजे से देखते हैं। उनका मजाक का अंदाज लोगों को काफी भाता है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गंभीर विषय यानी शिक्षा (Education Impacts Minister Shared Video) पर वीडियो शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में वह बताते हैं कि स्कूल में इसी तरह की शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।

Education Impacts Minister Shared Video

वीडियो में आप ये देख पाएंगे

वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। उसमें आप देख सकते हैं कि एक क्लास रूम में कई सारे बच्चे बैठे हुए हैं। सभी के सामने एक-एक सब्जी रखी हुई है। क्लास की टीचर सभी बच्चों से इंग्लिश में पूछती है। उनके पास क्या है। अंग्रेजी में ही जवाब देते हुए हर (Education Impacts Minister Shared Video) बच्चा बताता है कि उसके पास कौन सी सब्जी है। इस तरीके को प्रैक्टिकल एजुकेशन कहते हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

Courtesy : वीडियो को एक्स पर @AlongImna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

ऐसा था लोगों का रिएक्शन

आपको बता दें इस वीडियो को मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने बताया कि हर स्कूल में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए और हर शिक्षक ऐसा हो। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने (Education Impacts Minister Shared Video) के बाद एक यूजर ने लिखा कि ‘इस प्रैक्टिकल एजुकेशन कहते हैं। इसे सभी राज्य में लागू करना चाहिए।’ तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा ‘प्यारे बच्चों को पढ़ाने का कितना अच्छा तरीका है।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।