अगर आपकी हथेली पर भी है ये निशान तो यक़ीनन आपसे ज्यादा भाग्यशाली कोई नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आपकी हथेली पर भी है ये निशान तो यक़ीनन आपसे ज्यादा भाग्यशाली कोई नहीं

हर व्यक्ति की किस्मत उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों पर निर्भर करती है ऐसा ज्योतिष शास्त्र में बताया

हर व्यक्ति की किस्मत उसकी कुंडली में मौजूद ग्रहों पर निर्भर करती है ऐसा ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। इसके अलावा व्यक्ति की हाथों की रेखा भी उसके भाग्य को तय करती है। ऐसे में अब ये जानना जरूरी है कि हाथ में वो कौन-सी रेखाएं हैं जिसके हाथों में होने पर मान-सम्मान और धन-दौलत मिलती है।
1576048140 9 555 031518113339 032818010357
हथेली पर एक्स का निशान होना
हस्तशास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की हथेली पर ऐसा निशान होता है वो काफी ज्यादा प्रभावशाली होते हैं। उनकी पर्सनाल्टी से लोग काफी ज्यादा आकर्षित होते हैं। इन लोगों की एक खासियत यह भी होती है कि ये लोग भीड़ में भी अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं। 
वहीं जिन भी लोगों के हाथ में एक्स का निशान होता है उनमें नेतृत्व करने की क्षमता सबसे अलग होती है। ऐसे लोग भावुक तो होते ही हैं लेकिन समझदारी के मामले में अव्वल होते हैं।
माना जाता है यह लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं। इस वजह से ये लोग बिजनेस भी नए आइडिया के साथ करते हैं। ऐसे लोग बातचीत करने में भी निपुण होते हैं। इनमें ऐसी हुनर होता है कि ये लोग हर किसी से आसानी से तालमेल बना लेते हैं। 
1576048293 plam 2 67 1526720953 314485 khaskhabar
ऐसे लोग दूसरे से बातचीत करते हुए ही उन्हें पलभर में अपना बना लेते हैं। इस वजह से जिन भी लोगों की हथेली पर एक्स का निशान बनता है वो लोग फील्ड वर्क में बहुत सफल होते हैं और समाज में बहुत नाम भी कमाते हैंं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।