आखिर क्या है सिटी ऑफ ट्विंस का रहस्य? जहां हर घर में पैदा होते है जुड़वा बच्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्या है सिटी ऑफ ट्विंस का रहस्य? जहां हर घर में पैदा होते है जुड़वा बच्चे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे गाँव के बारे में जहाँ सिर्फ जुड़वां बच्चे जन्म

देश और दुनिया भर में ऐसी बहुत सी जगह है जिनके बारे में बहुत से रोचक तथ्य मशहूर हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक अनोखी और निराली जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएगें और सवाल करेंगे कि क्या सच में ऐसी भी कोई जगह हो सकती हैं ? जी हाँ, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे गाँव के बारे में जहाँ सिर्फ जुड़वां बच्चे जन्म लेते हैं। आपको शायद इस बात पर विश्वास करने में थोड़ा समय लगे लेकिन यकीन मानिए यह जगह और कहीं नहीं बल्कि अपने देश भारत में ही मौजूद हैं। यहाँ पर यह एक अनसुलझी गुत्थी है जिसका रहस्यमयी राज़ अब तक कोई नहीं सुलझा पाया हैं।
1691561683 elliott twins
क्या हैं इस रहस्यमयी गाँव की गुत्थी? 
1691561898 village of twins kodinhi
अक्सर ऐसा देखने या फिर सुनने को मिलता है कि किसी को जुडवां बच्चे हुए हैं। यह बात आमतौर पर खास़ नहीं लगती है क्योंकि जुडवां बच्चे होना कोई बड़ी बात नहीं है। दुनिया भर में तो आजकल कई जगह ऐसी भी है जहाँ माँ ने एक बार में तीन बच्चों को भी जन्म दिया हैं। यह सुनकर हम थोड़ी सी हैरानी में भी पढ़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हुआ? लेकिन आज हम उस जगह के बारे में आपको बताने वाले है जहाँ आपको हर घर में जुडवां बच्चों की संख्या देखने को मिल जाएगी। ऐसा गाँव जिसमें हर घर में जुडवां बच्चों की किलकारियां गूंज उठती हैं।
ऐसा गाँव जहाँ नज़र आएंगे सिर्फ जुडवां बच्चे
1691561852 untitled 2021 01 29t173248.871
वैज्ञानिक रिपोर्ट के आंकड़ों की माने तो पूरे विश्व में हजार बच्चों पर केवल चार बच्चे जुडवां पैदा होते हैं। लेकिन भारत के जिस गाँव की बात आज हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां हजार की गिनती में कुल पैंतालीस बच्चे जुडवां बच्चों की श्रेणी में आते हैं। यह गाँव केरल के मलप्पुरम राज्य में स्थित कोडिन्ही गांव हैं। यह ऐसा गांव हैं जहां लगातार कई सालों से जुड़वां बच्चें ही जन्म लेते आ रहे हैं। कुछ लिखित रिपोर्ट के अनुसार यह एशिया का पहला और दुनिया का ऐसा दूसरा देश हैं जहाँ जुड़वां बच्चों के पैदा होने की संख्या सबसे ज्यादा हैं। कोडिन्ही गांव ने इस मामले में बहुत बड़े-बड़े देशों जैसे कि अमेरिका, चीन और पाकिस्तान को भी  पीछे छोड़ दिया हैं।
कोडिन्ही गांव की सबसे ज्यादा जुड़वां जनसंख्या 
1691561865 60288363
केरल के कोडिन्ही नामक गांव में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जुड़वाँ हैं। इस गांव में करीब 2000 लोग रहते हैं और इनमें से 250 से ज्यादा लोग जुड़वां हैं। जब आप गाँव में घूमेंगे तो आपको दुकानों, बाज़ारों और स्कूलों के पास जुड़वाँ बच्चे दिखेंगे। यह बहुत ही असामान्य है क्योंकि नाइजीरिया के एक गांव में हर 1000 बच्चों में से केवल 145 बच्चे जुड़वां हैं। लेकिन भारत के इस गांव के बारे में एक रहस्यमयी कहानी है कि यहां इतने सारे जुड़वां बच्चे क्यों पैदा होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।