इस अनोखे मंदिर में काली माई नहीं रहती बिना AC गर्मी के, माता को भी आता है पसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अनोखे मंदिर में काली माई नहीं रहती बिना AC गर्मी के, माता को भी आता है पसीना

वैसे तो आपने देवी मां के कई सारे चमत्कारों के बारे में सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने

वैसे तो आपने देवी मां के कई सारे चमत्कारों के बारे में सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि मंदिर में बसे भगवान की मूर्ति पर पसीना क्यों आता है शायद नहीं न,लेकिन ऐसा है। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित एक काली माई का मंदिर है।

Kali Maai 5

गोंडवाना साम्राज्य के वक्त की गई थी स्थापित

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक प्राचीन काली माई मंदिर स्थित है। बताया जाता है कि करीब 550 साल पुरानी माता काली की भव्य प्रतिमा गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित की गई थी।

Maa Kali Puja 2018 at Home 1

मंदिर में एसी चलता है 24 घंटे

ऐसा कहा जाता है कि स्वयंसिद्ध देवी की प्रतिमा को जरा भी गर्मी सहन नहीं होती है अगर थोड़ी सी भी गर्मी लगती है तो मूर्ति से पसीना आना शुरू हो जाता है। बताया जाता है जैसे ही एसी बंद होता है काली माई को पसीना आने लगता है। यहीं वजह है कि मंदिर में 24 घंटे एसी चलता रहता है।

Screenshot 2019 0212 095203

अभी तक नहीं मिला कोई प्रमाण

बता दें कि देवी मां की प्रतिमा से पसीना निकलने के कारणों पर बहुत बार खोज भी की गई है लेकिन अभी तक इस बात को कोई भी प्रमाण नहीं मिल सका है। इस मंदिर में आने वाले श्रद्घालु इसे माता का चमत्कार मानते हैं।

maxresdefault 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।