तुलसी विवाह पर जरुर आजमाएं ये उपाय, म‍िलता है मनचाहा पत‍ि और सुखमय होता है दांपत्‍य जीवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुलसी विवाह पर जरुर आजमाएं ये उपाय, म‍िलता है मनचाहा पत‍ि और सुखमय होता है दांपत्‍य जीवन

शीघ्र विवाह, विवाह की बाधाएं दूर करने, शादीशुदा जिंदगी की समस्‍याएं दूर करने आदि के‍ लिए तुलसी विवाह

हिंदू धर्म में तुलसी व‍िवाह का व‍िशेष महत्‍व माना गया है। इस द‍िन के ल‍िए कुछ उपाय भी बताये गए हैं। इस साल 5 नवंबर को तुलसी विवाह-शालीग्राम विवाह रचाया जाएगा।शीघ्र विवाह, विवाह की बाधाएं दूर करने, शादीशुदा जिंदगी की समस्‍याएं दूर करने आदि के‍ लिए तुलसी विवाह के दिन कुछ उपाय करना तेजी से सकारात्‍मक फल देता है। तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होती है।साल 2022 में तुलसी विवाह की तारीख 05 नवंबर, 2022 है। इसके साथ ही कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी 04 नवंबर, 2022 को है।तुलसी विवाह के दिन से शादी के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं।
1666244533 tulsi2222222
शास्त्रों के अनुसार, तुलसी विवाह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए खास होता है।इस दिन कुछ उपाय करने से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली बनी रहती है। ऐसे में जानते हैं कि इस साल तुलसी विवाह के दिन क्या करना शुभ रहेगा।मान्‍यता है क‍ि अगर इन्‍हें अपना ल‍िया जाए तो कुआंरी लड़क‍ियों को उनका मनचाहा पत‍ि म‍िल जाता है। वहीं अगर क‍िसी के दांपत्‍य जीवन में कोई कष्‍ट हो तो वह भी दूर हो जाता है। इसके अलावा जीवन में आने वाली तकलीफें भी दूर हो जाती हैं।
वैवाह‍िक जीवन की कलह दूर करने का उपाय: तुलसी विवाह से एक दिन पहले तुलसी के कुछ पत्‍ते तोड़कर पानी में रख दें और तुलसी विवाह के दिन ये पानी घर के मुख्‍य द्वार पर डाल दें।इससे दांपत्‍य जीवन की मुश्किलें, मनमुटाव दूर होगा और पति-पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ेगा।
1666244560 mared
पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को मजबूत करने का उपाय: पति-पत्‍नी के बीच बात-बात पर झगड़ा हो तो तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को चढ़ाया गया श्रृंगार और चुन्नी किसी सुहागिन स्त्री को दान दे दें या लक्ष्मी मंदिर जाकर मां के चरणों में अर्पित कर दें। इससे पत‍ि-पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ेगा। 
मनचाहा वर पाने का उपाय: शादी में देरी हो रही हो या मनचाहे वर से शादी न हो रही हो तो तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को लाल रंग की चुन्नी चढ़ाएं।फिर इस चुन्‍नी को अपने पास संभालकर रहें। इसके अलावा विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए सात साबुत हल्दी की गांठ, थोड़ा सा केसर थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर विष्णु मंदिर में ले जाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और उनसे शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।