Must Try Carrot Dishes : सर्दियों में जरूर खाएं गाजर से बने ये 10 Dishes - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Must Try Carrot Dishes : सर्दियों में जरूर खाएं गाजर से बने ये 10 Dishes

सर्दियों में गाजर का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, और इससे बने स्वादिष्ट व्यंजन खाने

gajar ka halwa 7

गाजर का हलवा

सर्दियों में गाजर का हलवा बेहद लोकप्रिय डिश है। इसमें गाजर, दूध, घी, चीनी और मावा डालकर स्वादिष्ट हलवा तैयार किया जाता है

gajar ki sabzi

गाजर की सब्जी

गाजर को मसालों के साथ हल्के से भूनकर स्वादिष्ट सब्जी बनाई जा सकती है, जिसे रोटी या पराठे के साथ खाया जा सकता है

gajar ka raita

गाजर का रायता

गाजर को कद्दूकस कर दही में मिलाकर ताजे और स्वादिष्ट रायते का स्वाद लिया जा सकता है। यह पेट को ठंडक देता है और पाचन में मदद करता है

gajar ka soup

गाजर का सूप

गाजर का सूप सर्दी में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर को गर्माहट प्रदान करता है और रोग प्रतिकारक क्षमता को बढ़ाता है

gajar ka paratha

गाजर के पराठे

गाजर को आटे में मिलाकर स्वादिष्ट गाजर के पराठे बनाए जाते हैं। इन्हें दही या अचार के साथ खाया जा सकता है

gajar ki sabzi 2

गाजर और मटर की सब्जी

गाजर और मटर को मिलाकर एक स्वादिष्ट और सेहतमंद सब्जी बनाई जाती है, जो सर्दियों में बहुत पौष्टिक होती है

Carrot Juice 10

गाजर का जूस

गाजर का जूस एक स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक पेय है, जो शरीर को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है

carrot kachori

गाजर की कचौरी

गाजर को मसालों के साथ भरकर कुरकुरी कचौरी बनाई जाती है। यह स्नैक के तौर पर बहुत स्वादिष्ट होती है

gajar ki chatni

गाजर और अदरक की चटनी

गाजर और अदरक से बनी चटनी, दाल या चावल के साथ खाई जाती है। यह सर्दियों में शरीर को गर्माहट देती है और स्वाद में तीखी होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।