मुस्लिम महिला कराएंगी रामायण पाठ, समाज मे पेश की अलग, मिसाल हर तरफ चर्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुस्लिम महिला कराएंगी रामायण पाठ, समाज मे पेश की अलग, मिसाल हर तरफ चर्चे

हिन्दू – मुस्लिम भाई- भाई कहावत यहाँ बिलकुल फिट बैठती है मप के शिवपुरी के पिछोर जनपद के

आपने देश दुनिया मे कई बार जाति-धर्म के नाम पर दंगे, लड़ाई आदि देखें होंगे लेकिन आज एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसमे एक मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म की धार्मिक किताब रामायण की अखंड पाठ करवाने की घोषणा की है ये खबर आज-कल हर जगह चर्चे का विषय बन रही है| खबर मध्यप्रदेश की शिवपूरी की जहां है जहां एक मुस्लिम महिला ने धर्म के नाम पर अपना कारोबार चलाने वाले लोगों के मुँह पर तमाचा मारा है| 
हिन्दू – मुस्लिम भाई- भाई कहावत यहाँ बिलकुल फिट बैठती है MP के शिवपुरी के पिछोर जनपद के नंदना गाँव के पिपरोनिया पंचायत से पहली बार चुनी गई मुस्लिम महिला सरपंच ने गाँव के काली माता मंदिर मे अखंड रामायण पाठ का आयोजन रखा है पाठ के बाद पुरे इलाके के लोगों के भोजन और भंडारा का भी प्रबंध किया है| उम्मीद के मुताबिक लगभग 10 हजार लोगों की शामिल होने की संभावना है| इस पुरे धर्मिक आयोजन के लिए एक निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया है कार्ड की शरुआत  ॐ श्री गणेश नमः से की गई है | 
पुरे मुस्लिम खान परिवाए का ये कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| लोग कमेंट के जरिये खान परिवार की काफी तारीफ भी कर रहे है| हिन्दू मुस्लिम की एकता बनाये रखने के लिए ये काफी बड़ा कदम मन जा रहा  हैं| आज श्री गणेश पूजा के साथ पुरे धार्मिक कार्क्रम का आयोजन शरू होगा| 30 जनवरी को हवन और पूजा के साथ इसका समापन होगा| 
इस पुरे धार्मिक पूजा पाठ मे इलाके के विधयक श्री केपी सिंह को भी बुलाया गया है| साथ ही और बड़े लोग भी इस रामयण पाठ मे शामिल हो सकते है| लेकिन इस से एक बात तो साफ़ है की इस मुस्लिम महिला ने साफ कार दिया की समाज के आगे धर्म-जाति का कोई मायना नहीं रहता है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।