इस एयर होस्टेस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम शख्श को दिया इफ्तार का खाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एयर होस्टेस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम शख्श को दिया इफ्तार का खाना

भारत देश अपनी महानता और विविधता में एकता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। भारत में

भारत देश अपनी महानता और विविधता में एकता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। भारत में अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं और वह सब एक-दूसरे के साथ शांति, सद्भाव और भाईचारे से रहते हैं। भारत में हर धर्म के लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं।

 

1558556303 nov172016120553

 इस बात की मिसाल एयर इंडिया की एक फ्लाइट में देखी गई। एक मुस्लिम शख्स ने एयर होस्टेस से इफ्तार के लिए पानी मांगा तो उसने पानी के साथ उस शख्स को खाना भी ऑफर कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स एयर होस्टेस के इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शख्स ने रोजा खोलने के लिए एयर होस्टेस से मांगा पानी

बीते शनिवार शाम के समय जर्नालिस्ट रिफद जावेद को रोजा खोलने के लिए पानी की जरूरत थी तो उन्होंने फ्लाइट की एयर होस्टेस से पानी की बोतल मांगी। लेकिन उसके बाद जो एयर होस्टेस ने किया उसे सुनकर हर कोई हैरान और खुश है। एयर होस्टेस ने मानवता की इतनी बढिय़ा मिसाल दी जिसने सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इस पूरी घटना के बारे में रिफद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया।

1558556303 5233546650 83e1b54cbd o wide 8eedd32192c33d2396cfd48cfefdab7ea0066421

शख्स ने इफ्तार के लिए पानी की एक बोतल मांगी

रिफद ने पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, एयर इंडिया की फ्लाइट से मैं गोरखपुर से दिल्ली वापस आ रहा था। इफ्तार का समय नजदीक था इसलिए मैं केबिन क्रू मेंबर मंजुला के पास गया और कुछ पानी मांगा। उन्होंने मुझे एक छोटी सी बोतल दी। मैंने उनसे पूछा, क्या मुझे एक पानी की एक और बोतल मिल सकती है, क्योंकि मैं उपवास कर रहा हूं? एयर होस्टेस मंजुला ने इस पर मुझे से कहा कि, आपने अपनी सीट क्यों छोड़ी? आप कृपया अपनी सीट पर वापस आ जाइए।

1558556304 screenshot 12 5

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/RifatJawaid/status/1129764509101563904

 दिल छू लिया मंजुला के व्यवहार ने

रिफद ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, मैं अपनी सीट पर वापस लौट आया। एक मिनट बाद वह दो सैंडविच लेकर आईं और कहा, कृपया और मांगने में संकोच ना करें। शायद मुझे इन सब चीजों की जरूरत नहीं थी लेकिन यह सब मेरे लिए पर्याप्त से ज्यादा ही था। इस यात्रा के दौरान मंजुला ने इस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया उसने मेरे दिल को संतुष्टि कर दिया। ये है मेरा भारत। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इस घटना के बाद कई लोगों ने कमेंट भी दिए हैं।

1558556304 screenshot 13 4

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/RifatJawaid/status/1129764533302640646

लोगों ने मंजुला की जमकर तारीफ की

1. 1558556304 screenshot 20

2. 1558556305 screenshot 15 2

3.1558556305 screenshot 16 2

4.1558556305 screenshot 17 1

5.1558556305 screenshot 18

6.1558556305 screenshot 19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।