इटली की 2000 साल पुरानी इमारत में लड़ेंगे Elon Musk और Mark Zuckerberg, यहां देख सकेंगे लाइव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इटली की 2000 साल पुरानी इमारत में लड़ेंगे Elon Musk और Mark Zuckerberg, यहां देख सकेंगे लाइव

दुनिया के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग एक दूसरे के साथ खुलेआम हाथापाई पर

दुनिया के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाली केज फाइट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग वर्ल्ड फेमस बिजनेसमैन है और दोनों अक्सर ही खबरों में छाए रहते हैं। जब इन दोनों एक दूसरे को केज फाइट का चैलेंज दिया है तब से इंटरनेट पर बस इसी को लेकर चर्चा हो रही है अब इस फाइट को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

1691832554 2e2e

मस्क vs जुकरबर्ग

1691832124 9e5d9a4be2

दरअसल, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाली ये केज फाइट इटली के कॉलेसियम में  26 अगस्त को होगी। एलन मस्क ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस फाइट का प्रबंधन मेरी और जुकरबर्ग की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी। इस फाइट का लाइवस्ट्रीम ट्विटर यानी एक्स (X) और मेटा पर किया जाएगा।

एलन मस्क का ट्वीट

1691832458 web.whatsapp

1691832537 web.whatsapp (1)

मस्क ने X पर अपने ट्वीट में बताया, ‘फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा।’ ‘कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी मॉर्डन नहीं होगा। मैंने इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की थी। वे एक एतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं।’

2000 साल पुराना है कॉलेसियम

एलन मस्क ने अफनी पोस्ट में बताया कि कॉलेसियम में फाइट होने की काफी संभावना है। ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल कॉलेसियम 2000 साल पुराना है और दुनिया के सात अजूबों में से एक माना जाता है। इटली के संस्कृति मंत्री जेनारो सांगिउलिआनो ने जुकरबर्ग से संपर्क कर इटली के कॉलेसियम में फाइट होस्ट करने का सुझाव दिया था। पहले ये फाइट अमेरिका के वेगास ऑक्टागन में होने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।