जीवनसाथी की तलाश में 37 वर्षीय महिला ने रखी ऐसी शर्तें-Mumbai Woman With 4 LPA Salary Seeks Groom Who Earns At Least 1 Crore
Girl in a jacket

जीवनसाथी की तलाश में 37 वर्षीय महिला ने रखी ऐसी शर्तें, देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Mumbai woman with 4 LPA salary seeks groom

जीवनसाथी की तलाश में लगी एक 37 वर्षीय महिला के इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। इसका कारण है कि महिला जैसा पति चाहती है वैसा कोई भी उसकी शर्तों पर खरा नहीं उतर रहा है। अब महिला ने शर्त ही ऐसी रख दी है कि कोई भी उन्हें पूरा करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। सोशल मीडिया पर महिला की उम्मीदों की सूची को दर्शाता एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, जिसे पढ़कर इंटरनेट यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं।

Mumbai woman with 4 LPA salary seeks groom

शर्तों की लिस्ट हुई वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अंबर नाम के एक यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो मराठी में है। जिसके अंग्रेजी अनुवाद के अनुसार पता चलता है कि महिला मुंबई में जॉब करती है और साल में 4 लाख कमाती है। वह एक ऐसे लड़के की तलाश में है, जिसका मुंबई में खुद का घर हो। नौकरीपेशा या बिजनेस वाला हो, महिला ने यह भी लिखा है कि वह सर्जन या CA को प्राथमिकता देगी।

Mumbai woman with 4 LPA salary seeks groom

शर्तों की लिस्ट में ये हैं शामिल

शर्तों की लिस्ट में लिखा गया है, लड़की की मां, छोटी बहन और एक छोटा भाई है। उसके पिता का निधन हो चुका है। लड़की नौकरी के चलते पिछले 10 साल से मुंबई में रह रही है। उसका वेतन 4 लाख रुपये साल का है। लड़की की डिमांड है कि लड़के का मुंबई में अपना घर, नौकरी या कारोबार होना चाहिए।

ये पोस्ट @Ambar_SIFF_MRA नामक अकाउंट ने शेयर की है।

लड़का हाइली एजुकेटेड होना चाहिए। एमबीबीएस सर्जन हो या फिर सीए हो, जिसकी अपनी खुद की फर्म हो। इसके अलावा अगर दूसरी फिल्ड में हो तो बड़ी सीनियर पोस्ट पर होना चाहिए। लड़के की इनकम 1 करोड़ रुपये होनी चाहिए। लड़के का अपना घर हो। अगर वह विदेश में है तो यूरोप और खासकर इटली में काम करता हो।

यूजर्स ले रहें मजे

अब यह पोस्ट जंगल की आग की तरह हर जगह फैल रहा है और लोग इसके खूब मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘महिला ऐसे दूल्हे की तलाश करते हुए ही 37 साल की हुई है’। जबकि एक ने लिखा, ‘अगर मुंबई में कोई 1 करोड़ रुपये कमा रहा हो तो वह सालाना 4 लाख रुपये कमाने वाली महिला को कभी नहीं चुनेगा’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।